लखनऊ संवाददाता : मोहम्मद कलीम
- बेटे के साथ शादी में शामिल होने पंजाब से लखनऊ आयी थी महिला
लखनऊ। दुबग्गा सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार मां और बेटा घायल हो गए। इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। बेटे का इलाज चल रहा है। हादसे के समय वह शादी समारोह में शामिल होने रहीमाबाद जा रहे थे।
दोनों घायलों को निजी अस्पताल भेज गया
पंजाब के पटियाला निवासी राजकुमारी चौरसिया उर्फ राजश्री (52) बेटे के साथ शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आई थी। दोपहर वह आदर्श विहार स्थित बेटी के यहां से बेटे रोहित के साथ बाइक से रहीमाबाद में आयोजित पाररिक शादी में शामिल होने जा रही थी। वह दुबग्गा सब्जी मंडी के पास पहुंची थी, तभी तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार मां बेटा घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को निजी अस्पताल भेजवाया गया, जहां इलाज के दौरान राजकुमारी की मौत हो गई। वहीं रोहित का इलाज चला रहा है।
जितेन्द्र बाइक समेत गिरकर चोटिल हो गए
रहीमाबाद पवांया रोड पर गड्ढे में पड़कर बाइक उछल गई। हादसे में बाइक सवार जितेन्द्र कुमार घायल हो गए। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। रहीमाबाद के पांडेखेड़ा निवासी जितेन्द्र कुमार हरियाणा की एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर हैं। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर घर आए थे। वह बाइक से झब्बाखेड़ा जा रहे थे। जितेन्द्र गहेदैव तिराहे से आगे बढ़े थे, तभी सड़क के गड्ढे में पहिया पडऩे से बाइक उछल गई और अनियंत्रित होकर जितेन्द्र बाइक समेत गिरकर चोटिल हो गए।