ई-रिक्शा से टकराकर गिरी बाइक , रोडवेज ने रौंदा 2 की हुई मौत 1 गंभीर

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • रोडवेज ने रौंदा

उ0प्र0 (हरदोई): संवाददाता – हर्षराज सिंह

हरदोई। शहर में गांधी मैदान के पास तीन बाइक सवार युवक ई-रिक्शा से टकरा गए। उसी बीच परिवहन निगम की रोडवेज़ बस उनमें से सड़क पर गिरे दो युवकों को रौंदती हुई निकल गई। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक को गंभीर चोटे आई है। इस हादसे की सूचना से परिजनों समेत पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

एक बाइक पर सवार थे 3 लोग

बताया गया कि मंगलवार की शाम को कोतवाली शहर के मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी 27 वर्षीय अमन वर्मा पुत्र चन्द्रसेन वर्मा, उसी मोहल्ले के 24 वर्षीय अभिषेक मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा और उसी का पड़ोसी 25 वर्षीय शुभम बाजपेई पुत्र श्रीकृष्ण बाजपेई बाइक से रोड़वेज बस अड्डे के सामने से होते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की तरफ जा रहे थे। उसी बीच उनकी बाइक गांधी मैदान के पास ई-रिक्शा से टकरा गई। जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद अमन व अभिषेक बीच सड़क पर गिर गए।

इस दौरान उधर से निकल रही तेज रफ्तार से परिवहन निगम की रोडवेज़ बस ने उन दोनों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सड़क की दूसरी तरफ गिरे शुभम को गंभीर चोटे आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को अपने कब्ज़े में ले कर मेडिकल कालेज ले गई। जहां उन दोनों युवकों की शिनाख्त हो सकी है।

RAED MORE: विश्व नागासाकी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है , जानें इतिहास…

मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन मचा कोहराम

हादसे की सूचना होते ही दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया। जिनके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है। सड़क हादसे का शिकार हुआ अभिषेक मिश्रा अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था, उसकी दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन तनु पढ़ाई कर रही है। अभिषेक के पिता सुशील मिश्रा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुके हैं।

The relatives reached on the information of the death, there was chaos

अभिषेक का परिवार पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास एक किराए के मकान में रहता है। गांधी मैदान के पास रोड़वेज बस की चपेट में आने वाले अमन वर्मा के पिता सिंचाई विभाग में क्लर्क है। उनके परिवार में अमन से बड़ा एक बेटा और एक बेटी है। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर में चीख-पुकार मच गई। जिसने भी हादसे के बारे में सुना वह उसके घर की तरफ दौड़ पड़े। फिलहाल पुलिस रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। इस हादसे से दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

पुलिस तहरीर के आधार पर कर रही जांच

सीओ सिटी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर में रोडवेज बस सड़क पर गिरे दो युवकों के ऊपर से निकल गई। तीनों बाइक से जा रहे थे इसी बीच ई रिक्शा से टक्कर होने से वह सड़क पर गिर गए। जिनमें दो के ऊपर से रोडवेज बस निकल गई, जिससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना पर रोडवेज बस और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article
Exit mobile version