Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शनिवार को जहां राजधानी पटना और अन्य जिलों में सुबह से चुभने वाली धूप रही, वहीं आज यानी रविवार को कई जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण वातावरण फिर से ठंडा हो गया है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि यह सिलसिला आज दिनभर जारी रह सकता है।
Read More: Delhi Weather: तेज आंधी, काले बादल और झमाझम बारिश… दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
पटना सहित कई जिलों में बारिश
राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, बक्सर और पश्चिम चंपारण समेत आसपास के जिलों में लगातार बारिश हो रही है। देर रात से शुरू हुई यह वर्षा आज भी जारी है। बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। पटना में गंगा नदी और सहरसा जिले में अन्य नदियों में जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है, जिसको देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के 24 जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनमें से कई जिलों में बारिश शुरू भी हो चुकी है। खासकर भभुआ और रोहतास में दिनभर भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने सभी 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
इन जिलों में हो रही है बारिश, ठनका से बचने की अपील
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जैसे जिलों में भी आज बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। देर रात तक बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। लोगों को ठनका से बचने के लिए सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
30 जून से 2 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 30 जून से 2 जुलाई तक बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज गरज, चमक और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के आधे से अधिक हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन तीन दिनों में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बिहार में एक बार फिर से मॉनसून की सक्रियता के चलते मौसम ने करवट ले ली है। अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन और आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है।