Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत उबाल मार रही है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत सभी नेताओं ने कमर कस ली है। बता दें कि एनडीए ने 225 सीटों पर जीत हासिल करने का टारगेट रखा है। वहीं, विपक्षी गठबंधन चुनाव से पहले अलग-थलग नज़र आ रहा है। दरअसल तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने खुद को विपक्षी गठबंधन का सीएम उम्मीदवार बताया है।
क्या बोले तेजस्वी यादव?
पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में तेजस्वी यादव ने कहा कि, “जिस दिन बिहार में राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा. तेजस्वी आपको बसाने का काम करेगा। आपको रोजगार देने का काम करेगा।”
तेजस्वी का भाजपा पर निशाना
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “भाजपा ने बिहार सरकार को हाईजैक कर लिया है। नरेन्द्र मोदी 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं। इस साल चुनाव है तो कूद-कूद कर बिहार आयेंगे। पीएम मोदी ने बिहार को गरीबी में, पलायन में नंबर 1 बना दिया है।”
चुनाव को लेकर NDA की तैयारी तेज
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव जेडीयू और बीजेपी गठबंधन में लड़ेंगी। दोनों ही पार्टियां चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने की कवायद में जुटी हुई हैं। 30 और 31 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार के दौरे पर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन के बड़े नेताओं से बातचीत की और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की।
NDA ने नहीं किया CM फेस का ऐलान
वैसे तो बीजेपी के तमाम बड़े नेता ये बात कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे। हालांकि, अभी तक एनडीए की ओर से सीएम उम्मीदवार को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उधर कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) के गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: बिहार में मंत्रियों की मौज, CM नीतीश ने किया वेतन-भत्ते में इजाफा