बिहार प्रदेश अमात जाती संगठन की बैठक हुई..

Mona Jha
By Mona Jha

सुपौल संवाददाता : दीपक कुमार

सुपौल : सुपौल के भपटियाही प्रखंड अंतर्गत कोसी महासेतु के समीप रविवार को बिहार प्रदेश अमात जाती संगठन की बैठक हुई। इस दौरान संगठन से जुड़े लोगों ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए जातिगत जनगणना के आंकड़ों को लेकर विरोध जताया। बैठक में शामिल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय ने कहा कि अमात जाति के लोग कई उपनामों का उपयोग करते हैं। हमारी आबादी कई लोकसभा क्षेत्र में निर्णायक भूमिका में रहती है।

Read more : फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे AMU के छात्र, जमकर की नारेबाजी..

कदमा दायर किया जाएगा..

बावजूद सरकार की ओर से जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसमें अमात समाज की आबादी को काफी काम करके बताया गया है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर सरकारें वित्तीय घोटाले करती है। लेकिन वर्तमान की राज्य सरकार ने जनगणना घोटाला किया है। लोगों के समक्ष फर्जी आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं। ऐसे में अगर सरकार इसमें सुधार नहीं करती है तो सड़क पर आंदोलन से लेकर कोर्ट तक का सारण लिया जाएगा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन की ओर से जातिगत जनगणना के आंकड़ों को लेकर जल्द ही कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा।

Read more : Israel: अमेरिका का बड़ा बयान, हमास हमलों में चार अमेरिकी नागरिकों की मौत…

आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा..

क्योंकि झूठे आंकड़ों के जरिए सरकार अतिपिछड़ा समाज को ही आपस में लड़ाने की कोशिश में है। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव राजेश कुमार राय ने सरकार से नए सिरे से जनगणना करने की मांग की।आपको बता दें कि बैठक में कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के इलाके से बड़ी संख्या में अमात समुदाय के लोग पहुंचे थे। जहां बैठक के बाद संगठन ने स्पष्ट किया कि अगर सरकारी आंकड़ों में बदलाव नहीं हुआ तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version