Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मियां तेज हो गई हैं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर जोर-आजमाइश में जुटी है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बरौली प्रखंड के छोटका बढ़ेया गांव में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के बाद भाजपा पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को आपस में लड़ाने की बजाय रोजगार प्रदान करने के काम करें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का उद्देश्य मंदिर और मस्जिद के मुद्दे को उभारकर बिहार के युवाओं को लड़ाना है, जबकि बिहार की युवाओं को रोजगार और रोजगार के अवसर मिलें, तो ही उनका भविष्य संवर सकता है।
तेजस्वी यादव ने बिहार की स्थिति पर व्यक्त की चिंता
तेजस्वी ने बिहार की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि बिहार बेरोजगारी, पलायन और गरीबी में शीर्ष पर है। उनका आरोप था कि बिहार की स्थिति को सुधारने के लिए पिछले 20 वर्षों में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर महंगाई को लेकर किसी को कोई समस्या नहीं है तो वह भाजपा को वोट दे सकते हैं, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है।
तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गोपालगंज में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के नेता तथ्यहीन बयान दे रहे हैं। उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह यह भी नहीं जानते कि लालू यादव के परिवार के सदस्य कब विधायक बने। तेजस्वी का कहना था कि भाजपा नेताओं को बिहार की सच्चाई का कोई ज्ञान नहीं है और वे गलत जानकारी दे रहे हैं।
वक्फ संशोधन कानून पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून पर भी अपनी बात रखी और कहा कि वक्फ की संपत्ति का दान करना हमारी निजी संपत्ति है और इससे किसी दूसरे को कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस कानून को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया कि वह मंदिर और मस्जिद के मुद्दे को उभारकर समाज में विभाजन करने का प्रयास कर रही है।
जदयू मंत्री श्रवण कुमार का तेजस्वी यादव पर पलटवार
वहीं दूसरी ओर, प्रदेश जदयू कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अहंकार में डूबे हुए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उनका घमंड चूर-चूर कर देगी। श्रवण कुमार का कहना था कि विपक्षी नेताओं को केवल सत्ता की चिंता है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकमात्र लक्ष्य बिहार की जनता की सेवा करना है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी मीडिया से बातचीत की और राज्य सरकार की शिक्षा सुधारों को लेकर कहा कि बिहार सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के किसी भी बच्चे का नामांकन न छूटे। इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत पाठ्य-पुस्तकें पहले ही स्कूलों में पहुंचाई जा चुकी हैं, और बाकी 10 प्रतिशत अगले सप्ताह तक वितरित कर दी जाएंगी।
Read More: Rahul Gandhi का बिहार दौरा, बेगूसराय में पद यात्रा कर Patna में संविधान सुरक्षा सभा को किया संबोधित