Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर तेज उबाल है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को VVIP पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया। पटना के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजप्रताप ने खुद को महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बताते हुए कहा कि “राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियां चाहें तो उनके गठबंधन में शामिल हो सकती हैं।” तेजप्रताप ने दावा किया कि उनके छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कभी महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने तेजस्वी को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं देते हुए कहा, “अगर वह मुझे देख रहे हैं, तो उन्हें मेरा आशीर्वाद है।”
VIP को कहा ‘बहरूपिया’,VVIP के साथ नई पारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजप्रताप ने मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (VIP) को “बहरूपिया पार्टी” बताया। वहीं, हाल ही में बनी वीवीआईपी (VVIP) पार्टी के साथ मिलकर नई शुरुआत का ऐलान किया। तेजप्रताप बोले, “आज से नई पारी की शुरुआत हो रही है। आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे। हमारी प्राथमिकता ज़मीन से जुड़कर जनता के दुख-दर्द को समझना और उन्हें हल करना है।”आपको बता दें कि बिहार में प्रदीप निषाद ने29 जून 2025 को की थी VVIP पार्टी की स्थापना, इससे पहले प्रदीप मुकेश सहनी के निजी सचिव और करीबी रह चुके हैं। प्रदीप पहले ही कह चुके हैं कि वे 70% टिकट मल्लाह समाज के उम्मीदवारों को देंगे।
RJD और कांग्रेस को खुला न्योता
तेजप्रताप ने अपने गठबंधन में RJD और कांग्रेस को भी शामिल होने का खुला ऑफर दिया। उन्होंने कहा, “हम यादव और मुसलमानों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। RJD अगर इस गठबंधन से जुड़ना चाहे तो स्वागत है।” हालांकि, उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के खिलाफ साजिश रची जा रही है, जिसका खुलासा जल्द होगा। अपने विरोधियों को ‘जयचंद’ कहकर उन्होंने यह भी जोड़ा कि “मुझे किसी पद का लोभ नहीं है। जो जनता के लिए काम करेगा, वही मेरा साथी होगा।”
तेजस्वी ने नीतीश सरकार को बताया ‘नकलची’
तेजप्रताप के गठबंधन ऐलान के समानांतर तेजस्वी यादव ने एक और मोर्चा खोल दिया। नीतीश सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू करने की घोषणा पर तेजस्वी ने सरकार को “नकलची” करार दिया। उन्होंने कहा कि NDA सरकार वही कर रही है, जिसकी हमने मांग की थी। X (पूर्व ट्विटर) पर तेजस्वी ने लिखा, “20 सालों तक जो सरकार डोमिसाइल नीति को खारिज करती रही, वही आज हमारी मांग की नकल कर रही है। माय-बहन योजना की तरह अब शिक्षक भर्ती नीति भी चुराई जा रही है।”
बिहार की सियासत में नया समीकरण?
तेजप्रताप का VVIP के साथ गठबंधन और RJD को ऑफर, तेजस्वी के प्रति परोक्ष समर्थन और VIP पार्टी पर तीखा हमला-यह सब संकेत दे रहे हैं कि बिहार की राजनीति एक नए मोड़ पर है। क्या यह गठबंधन लोकसभा चुनाव 2026 से पहले कोई बड़ा असर दिखाएगा, या फिर यादव परिवार की अंदरूनी खींचतान का ही एक नया अध्याय है-यह आने वाला समय बताएगा।
Read More : Trump Controversy India: 71 के खून से सने अमेरिका के हाथ! भारतीय सेना ने ट्रंप को दिखाया अतीत का आईना