Bihar Politics: बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक नया ट्रेंड तेजी से उभर रहा है। अब राज्य की नौकरशाही से जुड़े अधिकारी राजनीति की ओर रुख कर रहे हैं। हाल के दिनों में कई वरिष्ठ अधिकारी अपने पदों से इस्तीफा देकर सियासत में कदम रख चुके हैं। इसी कड़ी में अब 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मो. नुरुल होदा का नाम भी जुड़ गया है।
Read More: Bihar Politics: महागठबंधन में कौन होगा सीएम? दिल्ली में बंद कमरे की मीटिंग ने बढ़ाया सस्पेंस
मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता
बताते चले कि, बुधवार को पटना में आयोजित एक समारोह में मो. नुरुल होदा ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने खुद पार्टी में शामिल किया। इससे पहले चर्चित आईपीएस अधिकारी लांडे ने भी राजनीति में कदम रखा था और अब नुरुल होदा की एंट्री से इस बदलाव को और बल मिला है।
रेलवे IG के पद से लिया वीआरएस, अब करेंगे जनता की सेवा
आपको बता दे कि, सीतामढ़ी निवासी और बहुभाषाविद मो. नुरुल होदा हाल ही में रेलवे में आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली और अब राजनीति में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अधिकारी बनकर सीमित नहीं रहना चाहते थे, बल्कि अपने राज्य के लोगों के लिए सीधे तौर पर काम करना चाहते हैं। यही सोच उन्हें राजनीति में ले आई।
पार्टी में शामिल होने के बाद क्या बोले नुरुल होदा ?
वीआईपी पार्टी में शामिल होने के बाद नुरुल होदा ने कहा कि वे ऐसे दल से जुड़ना चाहते थे जिसके नेता सुलभ, सरल, और जनसंपर्क में सक्रिय हों। उन्हें ये सभी गुण मुकेश सहनी में दिखाई दिए, इसलिए उन्होंने वीआईपी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे बिहार को “सुंदर और सशक्त राज्य” बनाने की दिशा में काम करेंगे।
पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने खुशी जाहिर की
नुरुल होदा के पार्टी में शामिल होने पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसे काबिल अधिकारी की मौजूदगी से पार्टी को मजबूती मिलेगी और देशभर में एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि VIP पार्टी सभी वर्गों का सम्मान करती है और बिहार के उज्ज्वल भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध है।
नुरुल होदा का राजनीति में कदम रखना सिर्फ एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं बल्कि एक बड़ा राजनीतिक संकेत भी है। बिहार में जिस तरह से ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में प्रवेश का ट्रेंड बढ़ रहा है, वह राज्य की राजनीति की दिशा और दशा को प्रभावित कर सकता है।