Bihar Police SI Bharti: बिहार पुलिस में सब- इंस्पेक्टर पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • बिहार सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन

Bihar Police SI Bharti: अगर आप सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। बिहार सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Bihar Police Subordinate Services Commission, BPSSC) की ओर से बिहार पुलिस (BP) सब- इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इसके तहत 1275 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार बिहार पुलिस (BP) की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर 5 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2023 है।

पद- बिहार पुलिस (BP) सब- इंस्पेक्टर (SI)-1275

अनारक्षित वर्ग- 441
एससी वर्ग- 275
पिछड़ा वर्ग (महिला)- 82 पद
एसटी वर्ग -16
ईबीसी वर्ग- 238
ओबीसी वर्ग-107
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए- 111
ट्रांसजेंडर्स के- 5

शैक्षणिक- योग्यता

बिहार पुलिस (BP) सब- इंस्पेक्टर (SI) पदो के भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट पास होना चाहिए।

आयु- सीमा

आवेदन करने वाले योग्य पुरुष/ महिला की न्यूनतम उम्र 20 साल एवं अधिकतम उम्र 37 साल के बींच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं एवं राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और थर्ड जेंडर के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है।

Read more: खो चुके हैं पार्टनर का विश्वास, तो वापस हासिल करने में अपनाएं ये टिप्स..

आवेदन- शुल्क

बिहार सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की ओर एसआई पदों पर अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं एससी और एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

चयन –प्रक्रिया

बिहार सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की ओर एसआई पदों पर निकली वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को तीन चरणों के माध्यम से चयन किया जाएगा। परीक्षा तीन चरणों में होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा, द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, और तीसरे चरण में साक्षात्कार के आधार पर सफल उम्मीदवार का चयन किया जएगा।

Read more: टीएमबीयू हॉस्टल में घुसा पानी, 900 छात्र की जिंदगी खतरें में..

वेतनमान

बिहार पुलिस के सब- इंस्पेक्टर पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

फॉर्म भरने से पहले आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले बिहार पुलिस की नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
  • बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in/ पर जायें।
  • “पुलिस विभाग के तहत उप निरीक्षक की भर्ती, 2023” से संबंधित पर जायें।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें। सभी आवश्यक जानकारी भरें और नेक्स्ट बटन दबायें।
  • अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करें
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति अपने पास रखें।
Share This Article
Exit mobile version