Bihar Pakadwa Vivah: रेलवे नौकरी मिलते ही भूला 24 महीने का प्यार, मंदिर में लड़की ने की ‘जबरिया शादी

Mona Jha
By Mona Jha
समस्तीपुर में रेलवे में नौकरी लगते ही प्रेमिका से रिश्ता तोड़ दिया
समस्तीपुर में रेलवे में नौकरी लगते ही प्रेमिका से रिश्ता तोड़ दिया

Samastipur Shadi News:बिहार में ‘पकड़ौआ विवाह’ की एक और घटना सामने आई है, जहां रेलवे में नौकरी लगते ही एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने से इनकार कर दिया। समस्तीपुर के विद्यापतिनगर प्रखंड के विद्यापति धाम मंदिर में 5 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद युवक की जबरन शादी करा दी गई। प्रेमिका ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। आखिरकार, प्रेमिका ने उसे विद्यापतिधाम मंदिर में बात करने के बहाने बुलाया और वहां लोगों ने पकड़कर उसकी शादी करवा दी।

Read more:Youngest and Oldest CM: देश के सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग मुख्यमंत्री,जानिए कौन है टॉप पर

नौकरी मिलते ही शादी से मुकरा लड़का

प्रमोद कुमार सहनी, जो ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव के विजय सहनी का बेटा है, भुवनेश्वर, उड़ीसा में रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में नौकरी करता है। प्रमोद पिछले दो साल से रौशनी कुमारी, जो हलई थाना के दरबा अकौना गांव की रहने वाली है, के साथ रिलेशनशिप में था।

दोनों रिश्तेदार भी हैं और फोन पर नियमित रूप से बात करते थे। नौकरी से पहले दोनों के बीच शादी की बातचीत भी हो चुकी थी, लेकिन रेलवे की नौकरी लगने के बाद प्रमोद ने शादी से इनकार करना शुरू कर दिया। वह कभी बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करता, तो कभी 10 लाख रुपये दहेज की मांग रखता था।

Read more:हरियाणा में Nayab Singh Saini की ताजपोशी आज, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता होंगे शामिल

मंदिर में बुलाकर कराई जबरन शादी

रौशनी ने प्रमोद को मंदिर में मिलने के लिए बुलाया और वहां शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। प्रमोद जब मंदिर से भागने की कोशिश करने लगा, तब स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और लड़की के परिवारवालों को सूचना दी। रौशनी के परिवार वाले मंदिर पहुंचे और वहां 5 घंटे के ड्रामे के बाद प्रमोद की जबरन शादी करवा दी गई। इस घटनाक्रम को देखने के लिए आसपास के लोग भी मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए थे।

Read more:Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने, पड़ोसी राज्यों को लेकर शुरू हुई सियासी जंग

युवक का आरोप

प्रमोद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया और दावा किया कि लड़की के परिवारवालों ने उसे जबरन पकड़कर शादी कराई है। उसका कहना है कि वे पहले से ही रिश्तेदार हैं, और इस तरह की शादी को वह सही नहीं मानता। वहीं, रौशनी का कहना है कि प्रमोद ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन नौकरी मिलते ही वह अपनी बात से पलट गया।

Read more:Naxalite Sujatha : एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली सुजाता तेलंगाना से गिरफ्तार,इन राज्यों में थी वांटेड..

पकड़ौआ विवाह

बिहार में ‘पकड़ौआ विवाह’ की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, जिसमें जबरन शादी कराई जाती है। यह घटना एक बार फिर इस प्रथा की ओर ध्यान खींचती है, जहां परिवार और समाज के दबाव में युवक को मजबूर किया जाता है।

Read more:India-Canada Relation: भारत-कनाडा कूटनीतिक विवाद.. ट्रूडो के यू-टर्न पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया, कहा-बहुत हुआ नुकसान’

मंदिर में करा दी गई जबरिया शादी

लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि लड़की के बार-बार मनाने और समझाने पर भी जब प्रेमी बिना दहेज शादी के लिए नहीं मान रहा था, तो लड़की ने उसे मिलने के बहाने विद्यापति धाम मंदिर बुलाया और उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया। मंदिर में दोनों के बीच शादी को लेकर कहासुनी होने लगी। हंगामा सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लड़की पक्ष के लोगों ने मौके का फायदा उठाकर लड़के की जबरन शादी करा दी।

Share This Article
Exit mobile version