Bihar में हो गया खेला!NDA के साथ शामिल होकर बनाने जा रहे सरकार,28 जनवरी को लेंगे CM पद की शपथ

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: राजनीति को लेकर एक बात बेहद प्रचलित है कि,राजनीति में संबंध मौसम को देखकर बदलते हैं कौन कब यहां पलटी मार जाए इस पर पहले से कुछ कहना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन तस्वीर पूरी तरह से तब साफ हो ही जाती है जब अटकलों और कयासों पर पूरी तरह से विराम लग जाता है।हाल में ऐसा ही कुछ बिहार की राजनीति में इन दिनों देखने को मिल रहा है.वैसे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में जगजाहिर है कि,उनको ऐसे ही ‘पलटू राम’ नहीं कहा जाता है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद और कद के लिए आए दिन एक खेमे से दूसरे खेमे के साथ गठबंधन करते रहे हैं जिसके दम पर उनकी राजनीती चलती आ रही है।

read more: मराठा आरक्षण के लिए Manoj Jarange का Mumbai की ओर कूच,आजाद मैदान में भूख हड़ताल का किया ऐलान

हवा का रूख देखकर नीतीश कुमार ने बदला पाला

बिहार की सियासत में इन दिनों बड़ी हलचल हो रही है.बिहार की राजनीति में बहुत जल्द कुछ बड़ा होने वाला है इसकी भनक बिहार से लेकर दिल्ली तक बैठे नेताओं को लग चुकी है.यही वजह है कि,बिहार से दिल्ली तक नेताओं का आना-जाना लगा लगातार लगा हुआ है.पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पहले ही कह चुके हैं कि,नीतीश कुमार 25 जनवरी के बाद कुछ बड़ा और नया खेला कर सकते हैं.इसके बाद जीतन राम मांझी ने एक और पोस्ट की जिसने बिहार की सियासत में पकती दाल में तड़के का काम किया है.जीतन राम मांझी ने लिखा है कि,आज ही हो जाएगा का जी,खेला और क्या?

एनडीए के साथ बनाने जा रहे सरकार-सूत्र

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.नीतीश कुमार 28 जनवरी को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं उनके साथ ही सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।इस बीच राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार ने बड़ा बयान दिया है.सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि,राजनीति में बंद दरवाजे कभी भी खुल जाते हैं.उन्होंने कहा कि संभावनाओं के आधार पर दरवाजे खुल भी सकते हैं,ये फैसला केन्द्रीय नेतृत्व को लेना है. केन्द्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ होंगे।

परिवारवाद पर नीतीश कुमार का हमला

आपको बता दें कि,इससे पहले भी भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि,अगर केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कनीतीश कुमार की एनडीए में एंट्री हो, तो राज्य इकाई इस फैसले को मानेगी.इसके साथ ही सुशील मोदी ने परिवारवाद को लेकर नीतीश कुमार के दिए बयान को लेकर उनकी तारीफ की है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि परिवारवाद पर पहली बार नीतीश कुमार ने सही बात कही है.परिवारवाद का विरोध भाजपा की नीति है और सीएम नीतीश कुमार भी इसी विचारधारा के हैं।

लालू यादव ने मांझी को दिया डिप्टी सीएम का ऑफर

बिहार की राजनीति में सियासी हलचल केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद से शुरु हुई है.कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर निशाना साधा था.जिसे लालू यादव के परिवार र राहुल गांधी से जोड़ा गया.सुशील मोदी ने कहा कि,भाजपा की यही नीति है और पीएम मोदी तो इसके सबसे बड़े विरोधी हैं।सूत्रों के अनुसार बिहार में अब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं. इस सरकार में सीएम नीतीश कुमार होंगे और डिप्टी सीएम बीजेपी की तरफ से हो सकता है।वहीं बिहार की सियासत में हलचल के बीच सूत्रों से ये भी खबर सामने आ रही है कि,लालू प्रसाद यादव की ओर से संतोष मांझी को डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

read more: Ginger: सर्दियों की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अदरक का करें सेवन

Share This Article
Exit mobile version