Budget में बिहार को मिली 58 हजार करोड़ की सौगात,सड़कों-पावर प्लांट और बाढ़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
budget 2024

Union Budget 2024: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के तीसरे कार्यकाल का आज पहला बजट पेश किया गया है. इस बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं जरुर की गई हैं जिससे बिहार में खुशी की लहर है. बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के तहत 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फंड विभिन्न मदों में आवंटित किया जाएगा. सड़कों के निर्माण के लिए 26,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि पिरपैंती पावर प्लांट (Pirpainti power plant) के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. बाढ़ प्रबंधन के लिए 11,500 करोड़ रुपये की परियोजना का ऐलान भी किया गया है. साथ ही, पर्यटन विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है.

Read More: Bigg Boss OTT 3: ट्रिपल एविक्शन के बाद घर में हड़कंप, Shivani और Kritika की धक्का-मुक्की से बढ़ा तनाव

एक्सप्रेसवे और हाईवे: बुनियादी ढांचे में सुधार

बताते चले कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेसवे बनाने के लिए फंड आवंटित करने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे और बोधगया से राजगीर, वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनाने की भी घोषणा की गई है। इससे गया, नालंदा और दरभंगा समेत कई जिलों को लाभ मिलेगा। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल बनाने की भी योजना है.

बाढ़ प्रबंधन: नेपाल के साथ संयुक्त प्रयास

आपको बता दे कि बिहार में बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार नेपाल के साथ मिलकर काम करेगी. बाढ़ नियंत्रण के लिए इस बजट में 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कोसी इंट्रा स्टेट लिंक और 20 अन्य परियोजनाओं के लिए यह राशि खर्च की जाएगी। कोसी नदी से बाढ़ का सर्वेक्षण भी कराया जाएगा.

Read More: SSC CGL 2024: आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई, ग्रुप B और C के 17,727 पदों के लिए जल्द करें अप्लाई

कॉरिडोर और विकास योजनाएं

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर में काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की गई है. नालंदा को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार सहायता प्रदान करेगी. राजगीर मंदिर (Rajgir temple) और गर्म जल कुंड का भी विकास किया जाएगा.

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और नई परियोजनाएं

वित्त मंत्री (Finance Minister) ने अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की घोषणा की है, जिससे पूर्वी क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी. बिहार में कई नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की जाएगी. हालांकि, नए एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज किन स्थलों पर बनाए जाएंगे, इसकी घोषणा अभी बाकी है.

Read More: Akhilesh Yadav के इस्तीफे के बाद सपा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ तेज, शिवपाल यादव समेत कई नाम चर्चा में..

Share This Article
Exit mobile version