Bihar: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से जनता को राजनीतिक दलों की ओर से मुफ्त की रेवड़ियां बांटी जानी शुरु हो गई है।दिल्ली के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा कर दी है कि,राज्य की जनता को सरकार की तरफ से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।
चुनाव से पहले जनता को नीतीश कुमार का तोहफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि,हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि,1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।हमने यह भी तय किया है अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।उन्होंने आगे लिखा,कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी और शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी।
125 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ
नीतीश कुमार ने कहा,इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा,साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली के दांव का लाभ प्रदेश के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा।
‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की तैयारी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि,’कुटीर ज्योति योजना’ के तहत जो अत्यंत गरीब परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी इसके अलावा बाकी जनता का भी सरकार सहयोग के लिए आगे आएगी।सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले से बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की बिजली का कोई खर्च नहीं देना होगा साथ ही राज्य में अगले तीन साल में 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी।
Read more: Bihar चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया,PM Modi की Motihari में रैली को लेकर सरगर्मी तेज