बिहार सदन में बयानबाजी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को बताया अधर्मी

Mona Jha
By Mona Jha

बहराइच संवावददाता :Rafeeq Ulla

उत्तर प्रदेश : बहराइच में शुक्रवार को जिले के विकास कार्य की समीक्षा बैठक को लेकर एक दिवसीय दौरे पर जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेड सभागार ने अधिकारियों के साथ जिले की विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की मीडिया से मुखातिफ होने का दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को यूपीए का कब्रिस्तान बताया उन्होंने कहा कि अपने किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है ताकि लोग उनके भ्रष्टाचार को भूल इंडिया पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि यह सब बिन दूल्हे की बारात है।

Read more : डंकी का लेटेस्ट पोस्टर् रिलीज, किंग खान ने फैंस को दिया दिवाली तोहफा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में दिए गए बयान को लेकर प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने उन्हें अधर्मी बताया उन्होंने कहा की सदन में कानून बनते हैं उसे सदन में इस तरह का अमर्यादित बयान देना शर्मनाक है।

जाज चीनी मिल बरखेड़ा को ग्रामीणों ने गन्ना देने से किया इंकार..

पीलीभीत संवावददाता : अमित पाल

पीलीभीत : पीलीभीत से नगरा चौराहे व शहपुरा के बीच काफी समय से सेंटर चल रहा है जिसको बजाज चीनी मिल बरखेड़ा बजाज चीनी मिल का गांव में चल रहा था सेंटर जिसका आवंटन कर दिया गया सेंटर न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कहा कि केंद्र नहीं होगा तो गाना नहीं दिया जाएगा ग्रामीणों ने केंद्र लगवाने की मांग बरखेड़ा में किया जा रहा है ।

जिसका ग्रामीणो ने जमकर विरोध किया तथा ग्रामीणों ने बताया कि बजाज चीनी मिल को हम गन्ना नहीं देंगे जबकि हम पीलीभीत के एलएस शुगर फैक्ट्री को गन्ना देते चले आ रहे हैं और हम एलएच शुगर फैक्ट्री को ही गन्ना देते रहेंगे ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखने को मिला है।

Share This Article
Exit mobile version