Bihar crime news:बिहार के छपरा जिले से मंगलवार को एक चौंकाने वाला खबर सामने आया हैं। जहां एक नाबालिग लड़की ने समर स्पेशल ट्रेन की यात्रा के दौरान शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती बच्ची को ट्रेन की सफाई के दौरान खोजा गया जब वह मुरादाबाद स्टेशन पर शौचालय के पास एक बैग में नवजात शिशु के साथ मिली। जांच में सामने आया कि बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन वह और शिशु दोनों जीवनदायिनी बच गए।
Read more :Voter Card Applying Rule: चुनाव से पहले वोटर ID बनवाने का आखिरी मौका, जानें आवेदन की डेडलाइन
पिता ही निकला बलात्कार का आरोपी
तरह-तरह की जांच और पूछताछ के बाद यह horrifying सच सामने आया कि पीड़ित नाबालिग गर्भवती थी क्योंकि उसके पिता ने उससे लगातार दुष्कर्म किया। शुरुआती जांचों के मुताबिक, इस डर के कारण कि यदि गर्भिंता का खुलासा हो गया तो परिवार की बदनामी होगी, परिजन उसे खामोशी से ट्रेन में बैठा दिल्ली ले जा रहे थे। परंतु ट्रेन बनारस से पहले पहुंची ही थी कि बच्ची को प्रसव पीड़ा हुई और उसने शौचालय में ही बच्चे को जन्म दिया।
नवजात को बैग में डाल कर ट्रेन में छोड़ कर भागे परिजन
प्रसव के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें डर था कि अगर बच्चा सामने आया तो पिता फंस सकता है। डरावने फैसले में नवजात को एक बैग में बंद कर जनरल कोच में छोड़ दिया गया। इसके बाद ट्रेन जब मुरादाबाद पहुंची, तो अस्पताल से वापस आ रही गांव की बेटी समेत परिजन ट्रेन से उतर गए।
Read more :Gopal Khemka Murder: पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, परिवार और जनता में आक्रोशRead more :
पुलिस का खुलासा
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने बैग में मिले सिम कार्ड को आधार बनाकर जांच तेज की। सिम की लोकेशन से ट्रैकिंग करके पुलिस ने लड़की और उसके परिवार को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने खुलासा किया कि उसका पिता ही लगभग डेढ़ साल से उसका यौन शोषण कर रहा था और गर्भवती होने के बाद परिजन ने इस्तकामा नीति के चलते यह दर्दनाक कदम उठाया।
Read more :Gopal Khemka Murder: पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, परिवार और जनता में आक्रोश
आरोपी पिता गिरफ्त में नहीं, नाबालिग को सुरक्षा
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें दुष्कर्म, बाल दुष्कर्म और लापरवाही से नवजात छोड़ने के आरोप शामिल हैं। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं, पीड़िता को अभिभावक संरक्षणगृह में भेजकर पहले से ही मेडिकल एवं काउंसलिंग शुरू की जा चुकी है।