Bihar Board 10वीं का रिजल्ट जारी,टॉप 10 की लिस्ट में 51 नाम शामिल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bihar Board: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज दोपहर डेढ़ बजे मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया है. उन्होंने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि पूरे देश में इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार 10वीं में कुल 82.91 परसेंट छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं.

read more: कच्चातिवु द्वीप का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना,बोले- “भारत की एकता अखंडता को कमजोर किया’

छात्राओं का पास प्रत‍िशत ज्यादा

आपको बता दे कि इस साल जारी किए रिजल्ट के मुताबिक छात्राओं का पास प्रत‍िशत ज्यादा है. इस बार परीक्षा में शामिल हुए 16.91 परीक्षार्थियों में से 13 लाख 79 हजार 542 छात्र पास हुए. इसमें 6.99 लाख छात्राएं हैं. 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट सफल रहे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार कुल रिजल्ट 82.99 प्रतिशत रहा. बिहार बोर्ड ने इस बार अधिकतम प्राप्तांक वाले शीर्ष पांच की सूची बनाकर जारी की है. इसमें 489 नंबर हासिल कर पूर्णिया के जिला स्कूल के छात्र शिवांकु कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. इन्हें लैपटॉप के साथ एक लाख रुपये की नगद राशि दी जाएगी. वहीं दूसरे स्थान पर वी हाई स्कूल मोबाजितपुर नॉर्थ समस्तीपुर के आदर्श कुमार रहे. इन्हें 488 नंबर मिले. इन्हें लैपटॉप के साथ 75 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी.

टॉप टेन की लिस्ट में 51 स्टूडेंट शामिल

बिहार बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक, उसमें टॉप टेन में 51 स्टूडेंट शामिल हैं. ‘अमर उजाला’ में जैसा बताया था कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय का भी इस बार टॉपर होगा, रिजल्ट वही आया है. तीसरे स्थान पर चार परीक्षार्थी रहे हैं. इनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के आदित्य कुमार न्यू अपग्रेडेड हाई स्कूल सिद्धपुर शाही लदनिया मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, उच्च माध्यमिक विद्यालय हस्सेपुर एकमा सरण की पलक कुमारी और एसएमटी हाई स्कूल वैशाली की साजिया परवीन का नाम है.

इस तरह चेक करें रिजल्ट..

  • सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और https://biharboardonline.com पर जाएं.
  • होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां ‘BSEB Matric Result 2024 Link’ पर (जल्द एक्टिव होगा) क्लिक करें.
  • अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
  • अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

read more: इंडिया ब्लॉक की ‘मेगा रैली’ पर छिड़ी सियासत,देखें किसने क्या कहा ?

Share This Article
Exit mobile version