Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ गई है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। वहीं चुनाव से पहले गठबंधन में शामिल दलों ने अपनी-अपनी डिमांड रखनी भी शुरू कर दी है।
बता दें कि एनडीए गठबंधन में शामिल जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सीट शेयरिंग से पहले ही 25 से 30 सीटों पर दावा ठोक दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान कर दिया है।
मांझी ने ठोका 25-30 सीटों पर दावा
बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के मुखिया जीतनराम मांझी ने 25 से 30 सीटों की डिमांड पहले ही कर दी है। पूर्णिया (Purnia) के गढ़बनैली में शनिवार को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया कि बिहार चुनाव 2025 में कम से कम 25 सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
मांझी ने कहा कि “हमें अपना अधिकार मिल सके, उसके लिए राजनीति ताकत चाहिए। उनका लक्ष्य है कि इस बार उनकी पार्टी से 20 विधायक चुने जाएं ताकि गरीबों की बात को मजबूती से रखा जा सके। इसलिए 25 से 30 सीटों पर उनकी पार्टी दावा ठोकेगी।”
मांझी ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान
जीतनराम मांझी ने पूर्णिया जिले की कसबा विधानसभा से प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में राजेंद्र यादव हमारे उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में एनडीए में यहां सीट लेंगे। पूर्णिया में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जीतनराम मांझी के बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में कसबा में हमारी पार्टी को हार मिली थी। लेकिन निराश हम नहीं हुए। इसबार भी हम यहां से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव गरीबों की बात करते हैं। उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: Bihar चुनाव से पहले बिखर जाएगा विपक्ष? CM फेस को लेकर तनातनी