Bihar News: भगवान महावीर जंयती के मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने गुरुवार (10 अप्रैल) को वैशाली महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है।
चुनाव से पहले हर महीने 12 लाख लोगों को नौकरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “2005 से 2020 तक राज्य में पांच लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं। साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार हर महीने 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य पर काम कर रही है।”
उन्होंने कहा कि “बिहार सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और वैशाली जैसे पवित्र स्थानों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम कर रही है।”
अधूरे विकास को पूरा करेंगे नीतीश
उन्होंने कहा कि वैशाली की अधूरे विकास नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पूरा करेंगे। कला संस्कृति विभाग से वैशाली में स्तूप बनाने का काम चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार पिछले दिनों देखने के लिए आए थे।
पटना एयरपोर्ट से 1 करोड़ लोग करेंगे सफर
पटना एयरपोर्ट से अभी तीस लाख लोग सफर करते हैं। अब आने वाले दिनों में एक करोड़ लोग सफर करेंगे। उन्होंने कहा कि सात छोटे एयरपोर्ट तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। छह महीने में मुजफ्फरपुर का एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा। बिहार विकसित हो इसके लिए सरकार काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar: “नीतीश कुमार इस बार नहीं बनेंगे CM..” प्रशांत किशोर का बड़ा दावा