Bigg Boss 18 in hindi News :रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अब तक कई बार कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन ने घरवालों के बीच तनाव बढ़ाया है, और अब एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी होने वाली है। इस हफ्ते कुल 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, जिनमें से एक को शो से बाहर जाना होगा। इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में खास ट्विस्ट आया है, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती हुई दुश्मनी और जंग को और भड़काया जाएगा।
read more : Bigg Boss 18 में गहरा विवाद! Karanveer ने Chum Darang को क्यों कहा सेल्फिश?
नॉमिनेशन टास्क और श्रुतिका अर्जुन की स्पेशल पावर

नॉमिनेशन टास्क में इस बार श्रुतिका अर्जुन को एक स्पेशल पावर दी गई है, जिससे उन्हें घर के सभी कंटेस्टेंट्स को गिफ्ट देने होंगे। यह गिफ्ट उन कंटेस्टेंट्स को दिया जाएगा जिन्हें श्रुतिका बचाना चाहती हैं। वहीं, गिफ्ट को तोड़ने का मतलब होगा उन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करना। इस पावर का इस्तेमाल करते हुए श्रुतिका को अपनी रणनीति पर काम करना होगा, क्योंकि गिफ्ट देने और तोड़ने का असर सीधे तौर पर एलिमिनेशन पर पड़ेगा। इस टास्क में अविनाश मिश्रा ने सारा अरफीन और कशिश कपूर को नॉमिनेट किया है।
read more : AP Dhillon और Diljit Dosanjh के बीच इंस्टाग्राम ब्लॉक विवाद! वाकई दोनों के रिश्ते में आई दरार?
एलिमिनेशन की तलवार और घरवालों का तनाव

बिग बॉस 18 के घर में इस समय बहुत तनाव है, क्योंकि इस हफ्ते कुल 7 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह सब कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्तों को और ज्यादा जटिल बना सकता है, क्योंकि हर कोई अपनी जगह बचाने के लिए पूरा जोर लगाएगा। पिछले हफ्ते की डबल एविक्शन में तीन कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हुई थी। पहले मिड-वीक एलिमिनेशन में दिग्विजय राठी को बाहर किया गया था, और फिर डबल एविक्शन में एडिन और यामिनी मल्होत्रा को शो से अलविदा कहना पड़ा। अब एक और कंटेस्टेंट का सपना टूटने वाला है।
read more : Vanvaas बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर, 2 दिन में नहीं कर पाई कुछ खास कमाल, जानिए अब तक का कलेक्शन
बिग बॉस 18 में घरवालों के बीच बढ़ती हुई जंग

बिग बॉस 18 के इस सीजन में रोमांस, दोस्ती और प्यार की बजाय घरवालों के बीच महाभारत देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां कुछ कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ रणनीति बनाकर खेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ की जंग उनके रिश्तों में दरार पैदा कर रही है। नॉमिनेशन टास्क का असर इस तनाव को और बढ़ा देगा, क्योंकि अब हर कंटेस्टेंट को यह समझना होगा कि उन्हें किसकी मदद चाहिए और किसे अपनी टीम से बाहर करना है।
read more : Vanvaas बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर, 2 दिन में नहीं कर पाई कुछ खास कमाल, जानिए अब तक का कलेक्शन
जनवरी में होगा बिग बॉस 18 का फिनाले
बिग बॉस 18 के फिनाले की तारीख भी करीब आ रही है, और इस हफ्ते के एलिमिनेशन के बाद दर्शकों को और भी ज्यादा रोमांचक पल देखने को मिलेंगे। कंटेस्टेंट्स की जंग और टास्क में हो रहे बदलाव शो के आखिरी दौर में दिलचस्प मोड़ लाने वाले हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन कंटेस्टेंट शो से बाहर जाता है और कौन अपनी जगह बचा पाता है।