Bigg Boss 18 :बिग बॉस 18 का फैमिली वीक सभी घरवालों के लिए एक रोलर-कोस्टर राइड जैसा साबित हुआ। इस वीक में घरवालों को अपने परिवार से मिलने का खास मौका मिला, जिससे उनके मन में एक नई ऊर्जा आई। हालांकि, इस खास वीक के दौरान एक मजबूत और लोकप्रिय कंटेस्टेंट का बिग बॉस से सफर खत्म हो गया। सलमान खान के शो में हर हफ्ते नॉमिनेशन के बाद किसी न किसी कंटेस्टेंट को बाहर किया जाता है, और इस हफ्ते यह एलिमिनेशन कुछ खास था। इस हफ्ते दर्शकों ने एक मजबूत कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर दिया, जिससे उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।
बिग बॉस 18 के 14वें हफ्ते में हुआ एलिमिनेशन

बिग बॉस सीजन 18 के इस हफ्ते में सभी कंटेस्टेंट की निगाहें सिर्फ ट्रॉफी पर टिकी हुई थीं। घर में बचे हुए कंटेस्टेंट्स के लिए यह बेहद अहम समय था क्योंकि ग्रैंड फिनाले अब नजदीक आ चुका था। इस बीच नॉमिनेशन के बाद इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट का सपना टूट गया। 14वें हफ्ते तक पहुंचने के बाद इस कंटेस्टेंट को शो से बाहर होना पड़ा। नॉमिनेशन के बाद यह कंटेस्टेंट भी एलिमिनेट हो गया, जिससे उनके फैंस को भी तगड़ा झटका लगा।
Read more :Golden Beauty: नीता अंबानी का न्यू ईयर फैशन,ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन के साथ किया नए साल का वेलकम
नॉमिनेशन में शामिल कंटेस्टेंट्स

इस हफ्ते, कई कंटेस्टेंट्स को शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था। नॉमिनेशन में जिन कंटेस्टेंट्स का नाम था, उनमें विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और रजत दलाल शामिल थे। इन सभी के बीच अब केवल कुछ ही कंटेस्टेंट्स बच गए थे, जो ट्रॉफी के करीब पहुंचने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखे हुए थे। लेकिन, किसी को न किसी को इस सफर को अलविदा कहना ही था।
किसका सपना टूटा?

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम आखिरकार सामने आ गया। इन सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक मजबूत खिलाड़ी का नाम इस हफ्ते एलिमिनेशन से बाहर आया, और इस तरह उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। इस फैसले ने न केवल उस कंटेस्टेंट के फैंस को दुखी किया, बल्कि बिग बॉस के दर्शकों को भी एक बड़ा झटका दिया। अब यह कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुका है, और बाकी के बचे हुए प्रतियोगी फिनाले की ओर बढ़ रहे हैं।