पुलिस की बड़ी कामयाबी तीन अपराधी को हथियार सहित ट्रैक्टर और 5 बाइक के साथ किया गिरफ्तार…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

बिहार संवाददाता- चन्दन भारती…

बिहार: सुपौल जिले की पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के 03 अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो मास्केटगन एक देशी कट्टा,एक कार, एक ट्रेक्टर,पांच बाईक सहित 3 मोबाईल जब्त किया है। वहीं एसपी शैशव यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रतापगंज इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने वाले थे। लेकिन इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के परसा बीरबल गांव के अमर कुमार के घर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकठ्ठा हुए है।

पहले से भी कई मामले दर्ज है…

जिसके बाद पुलिस ने तत्काल करवाई करते हुए अमर कुमार के घर पर धावा बोल दिया।जहां से अपराधी इंद्र नारायण यादव,प्रदीप मंडल और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अरविंद यादव को एक लोडेड देशी कट्टा 2 लोडेड मास्केट के साथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस ने आरोपी के घर से एक आल्टो कार,एक ट्रैक्टर और 5 बाइक भी बरामद किया।एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी भागने में सफल रहे है। जिनकी पहचान कर ली गई है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पहले से भी कई मामले दर्ज है। एसपी ने बताया गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, वीरपुर अंचल इंस्पेक्टर वासुदेव राय, सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

1- पेयजल संकट, घंटो रोड जाम…

नालंदा जिला के नुरसराय थाना क्षेत्र इलाके के जगदीशपुर तियारी पंचायत के गोविंदपर बेलदारी गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली संकट हरने के कारण इलाके में पेयजल की घोर संकट पैदा हो गया है। इस पेय जल संकट से अक्रोशित होकर बिहार शरीफ परवलपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन दिया।

स्थानीय प्रशासन के द्वारा आश्वासन…

घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की पिछले एक सप्ताह से इस इलाके का बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण इलाके में बिजली संकट के साथ साथ पेयजल संकट भी पैदा हो गया।आपको बता दे की इस इलाके में तीन सौ घर है जिसकी आबादी तीन हजार है।फिलहाल अपनी प्यास बुझाने के लिए डेढ़ किलोमीटर जाकर दूसरे इलाके से पानी भरना पड़ता है।गोविंदपुर बेलदरी पर गांव में कही कही चापाकाल अगर है तो वहां पानी भरने वालों की लंबी कतारें होती है कई बार तो पानी भरने को लेकर नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद जाम को हटाया गया।

Share This Article
Exit mobile version