Uri Encounter: भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को एक बार फिर ध्वस्त कर दिया है.शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सीमा रेखा के पास सुरक्षा बलों ने आतंकवादियो के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान 2 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया,उरी के सदुरा नाला इलाके में सेना को आतंकवादियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी सूचना मिलते ही सेना के जवान वहां पहुंचे, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की जवाब में सेना ने भी फायरिंग शुरू कर दिया और 2 आतंकवादियो को मार गिराया.इलाके में सेना का अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
Read More : Congress के घोषणा पत्र पर BJP का पलटवार बताया,’झूठ और भ्रम का पुलिंदा’
“कुछ मरे और कुछ भाग खड़े हुए”
सेना के अधिकारियों ने बताया कि,उरी के सदुरा नाला इलाके में सेना को आतंकवादियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी सूचना मिलने पर सेना के जवान वहां पहुंचे, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की.जवाब में सेना ने भी फायरिंग शुरु कर दी घंटों चले एनकाउंटर में जवानों ने 2 आतंकवादी को ढेर कर दिया.गोलीबारी शुरू होने के कुछ देर बाद 1 आतंकवादी मारा गया और उसका शव बरामद किया गया और 1 आतंकवादी के शव को आतंकवादियों ने वापस खींच लिया।वहीं,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने के कारण बाकी आतंकवादी वापस भाग गए.इस दौरान एक और आतंकी का शव बरामद किया गया।
Read More : विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी,कहा- “बागपत यानी चुनाव की गर्मी शुरू”
3 अप्रैल को दीपक शर्मा हुए थे शहीद
इससे पहले 2 अप्रैल को देर रात करीब 10 बजकर 35 मिनट पर कठुआ के एक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई थी.इसमें 1 कुख्यात गैंगस्टर मारा गया था और पीएसआई अफसर दीपक शर्मा घायल हुए थे जिनको गंभीर हालत में पठानकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।