‘किसान आंदोलन को हमारा पूरा सहयोग’ सपा महासचिव Shivpal Singh Yadav का बड़ा बयान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

इटावा संवाददाता: मधुसूदन यादव

Etawah: इटावा के जसवंतनगर में आधुनिक उपकरणों से युक्त हर सुविधा से सुसज्जित स्वधा हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान शिवपाल सिंह ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि आंदोलन दो साल पहले भी किसानों का आंदोलन काफी लंबे समय तक चला था. जिसमे 700 किसानों की मौत हुई थी. जिसके बाद सरकार को झुकना पड़ा था. सरकार ने मांगो को माना था. किसानों का आंदोलन फिर शुरू हुआ है, सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नही है. उनकी मांग को कभी पूरा नही किया है,उनके ऊपर लाठीचार्ज आंसू गैस चलाये. इस तरह से सरकार में रहने का कोई भी अधिकार नही है. इस किसान आंदोलन को हमारा पूरा सहयोग है.

Read more: पहले खाते हुए फ्रीज फिर किया अनफ्रीज,इनकम टैक्स ने Congress से मांगी 210 करोड़ की रिकवरी

चुनावी बॉन्ड पर क्या बोले शिवपाल ?

चुनावी बॉन्ड पर उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से विपक्ष और जनता के खिलाफ है. भृष्टाचार खुलेआम है समस्या का समाधान सरकार नही कर पाई है. सात सालों में सिर्फ गड्ढा मुक्त हो रही है गड्ढा मुक्ति के नाम पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए, लेकिन गड्ढा मुक्त नही हुए है. यह सब भ्र्ष्टाचार में समाप्त हो गया है. पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि किसी ने भी किनारा नही किया है. पल्लवी पटेल सपा से विधायक है जो बड़बोले को हराया था. कुछ बाते हो जाती है उनको हम लोग बैठकर सब निपटा लेंगे. आप क्यो चिंता में हो,वो सेक्युलर और जनप्रिय नेता है हम लोग बैठकर बात कर लेंगे.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर क्या बोले शिवपाल यादव?

स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सपा के वरिष्ठ नेता पर लगाये आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत ही सीनियर नेता है. उनकी शुरुआत लोकदल से हुई थी लोकदल में उन्होंने बहुत काम किया था. उसके बाद दूसरी पार्टियो में मंत्री भी रहे. जो भी बाते है हम लोग बैठ कर लेंगे. राष्ट्रीय नेतृत्व अध्यक्ष से बात हो जाएगी और वो सेक्युलर है समाजवादी पार्टी में है और रहेंगे.

‘यूपी में BJP को सपा कोरेगी’

स्वामी प्रसाद का कांग्रेस के यात्रा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम अमेठी और रायबरेली के यात्रा में साथ रहेंगे. जहां जहां राष्ट्रीय नेतृत्व रहेगा वहा वहां हम लोग रहेंगे. मध्य प्रदेश के सीएम के पोस्टरवार को लेकर शिवपाल ने कहा कही पर कोई भी सेंध नही लगा पाएगा. समाजवादी का जो वोट है वो कोई नही तोड़ पाएगा सपा यहां से चुनाव लड़ेगी बहुत अच्छी सीट निकालेगी अबकी बार उत्तर प्रदेश में भाजपा पार्टी को समाजवादी पार्टी रोकेगी.

read more:‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’कार्यक्रम में PM Modi का Congress पर हमला,बोले ‘इनका एजेंडा मोदी को गाली देना है’

Share This Article
Exit mobile version