NEET Paper Leak: पूरे देश में इन दिनों परीक्षा पेपर लीक का मामला बहुत गरमाया हुआ है.परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में लगा हुआ है.बीते कुछ महीनों में देश के भीतर कई बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक होने को लेकर खूब शोर मचा है.सड़कों पर उतरकर विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है तो वहीं सरकार भी अब परीक्षा लीक के मामले में बहुत अधिक गंभीर होती दिखाई दे रही है.कई-कई सालों तक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं और अपनी मेहनत के दम पर परीक्षा को क्रैक करने की कोशिश करते हैं लेकिन जब परीक्षा का वक्त आता है तो पेपर लीक होना जैसे आम बात हो गई है इस पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है।
Read More: Unnao में दर्दनाक सड़क हादसा: बुझा घर का चिराग, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत
पेपर लीक में रवि अन्नी का नाम आया सामने
इस बीच परीक्षा पेपर लीक मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है.नीट पेपर लीक मामले में रवि अन्नी गैंग का नाम सामने आया है जो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment) का मास्टरमाइंड रह चुका है.रवि अन्नी अभी मेरठ जेल में बंद है लेकिन उसके गैंग ने नालंदा और पटना बॉर्डर से परीक्षा पेपर लीक करवाया.इस गैंग का नाम यूपी में कई परीक्षाओं के पेपर लीक में सामने आ चुका है.सूत्रों के मुताबिक रवि अन्नी का नीट परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) पेपर लीक में नाम सामने आया है बिहार ईओयू को इसके सबूत मिले हैं.रवि अन्नी गैंग के बिहार में दो गुर्गे हैं जिनका नाम अतुल वत्स और संजीव मुखिया है.अतुल मूल रुप से जहानाबाद जिले का रहने वाला है जो अभी फरार चल रहा है जबकि संजीव मुखिया नालंदा का रहने वाला है जो अभी पुलिस कस्टडी में है।
कई परीक्षाओं के पेपर लीक करवाने में रही बड़ी भूमिका
रवि अन्नी का नाम यूपी में कई प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े प्रश्नपत्रों को लीक कराने में सामने आ चुका है.हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment) लीक में भी रवि अन्नी का नाम सामने आया था.आपको बता दें कि,रवि अन्नी उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के लिम्का गांव का रहने वाला है.साल 2007 में वो मेडिकल की तैयारी के लिए वो राजस्थान के कोटा पहुंचा था और यहां से वो सॉल्वर गैंग के संपर्क में आया था.इसके बाद उसने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी और पेपर लीक की धांधली में कूद गया.रवि अन्नी इससे पहले भी मेडिकल इंट्रेस पेपर लीक करवा चुका है।
Read More: Sonakshi-Zaheer के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए शुरू,मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का मास्टरमाइंड रहा रवि अन्नी
पेपर लीक का मामला देश में सरकार के लिए अब सबसे प्रमुख मुद्दा बन गया है ऐसे में ईओयू इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.पुलिस पूछताछ में रवि अन्नी के बारे में जो जानकारी सामने आई है.वो प्रतियोगी पेपर छपने और ट्रांसपोर्ट कंपनी से लेकर इससे जुड़े कर्मचारियों के बारे में पहले से पता लगा लेता था.इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ वो गिरोह को सक्रिय कर पेपर लीक करवाता था.यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment) के अलावा आरओ-एआरओ के साथ ही कई अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक करवाने में रवि अन्नी की अहम भूमिका रही है।