Mukhtar Ansari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानें किस वजह से हुई मौत?

Mona Jha
By Mona Jha

Mukhtar Ansari Postmortem Report : डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से गुरुवार देर रात मौत हो गई थी, मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच होगी, इसकी जिम्मेदारी बांदा जिले की मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को सौंपी गई है। वहीं आज माफिया को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थिति कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से मुख्तार के मौत की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। दरअसल मुख्तार अंसारी का जिस तरह से अंत हुआ उसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं जिसका जवाब नहीं मिल सका था। इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने माफिया की मौत को लेकर दावा किया था कि,उसकी मौत जेल में खाने में जहर देने के कारण हुई है उमर अंसारी ने मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे।

इस बीच माफिया मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। वहीं इस रिपोर्ट में हृदय गति से मौत की पुष्टिक की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि हृदयगति रुकने से ही मौत की बात पता चली है।

Read more : Delhi जल बोर्ड मामले में ED ने फाइल की 8000 पन्नों की चार्जशीट,कहा“ठेका देने में भ्रष्टाचार हुआ”

रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई

डॉन मुख्तार अंसारी को परिजनों ने उन्हें मिट्टी दी, इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर लोगों का भारी हुजूम रहा, समर्थकों ने मुख्तार जिंदाबाद के नारे लगाए, बता दें कि मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, वह लंबे समय से जेल में बंद थे, शुक्रवार को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

Read more : Donald Trump की सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल,बाइडेन ने कहा ‘आप जीतने नहीं देंगे’

पूरी रात बैरक में टहलता रहा अब्बास अंसारी

कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी पिता की मौत की खबर सुनकर जेल में बिलखता रहा,रोता रहा लेकिन हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक जाने के बावजूद उसको अपने पिता के जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल सकी.अब्बास अंसारी सुभासपा से विधायक है और अभी कासगंज जेल में बंद है.बताया जा रहा है कि,पिता की मौत की खबर सुनकर बेसुध अब्बास अंसारी पूरी रात जेल में सोया नहीं रात भर वो हाई सिक्योरिटी बैरक में टहलता रहा.हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट से राहत नहीं मिलने की दशा में वो काफी परेशान रहा।

Share This Article
Exit mobile version