Tamil Nadu सरकार में बड़ा फेरबदल! उदयनिधि स्टालिन बने उपमुख्यमंत्री, तीन नए विधायकों को मिली मंत्रीपद की जिम्मेदारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Udhayanidhi Stalin

Tamil Nadu News: तमिलनाडु की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अपने मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को राज्य का नया उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया। इस फैसले के साथ ही उदयनिधि को मौजूदा युवा कल्याण और खेल विकास विभाग के अलावा योजना और विकास विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। यह फेरबदल राज्य की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है, जो सत्ता की धाराओं को एक नई दिशा दे सकता है।

Read more: UP News: CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा! स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

सेंथिल बालाजी की मंत्रिमंडल में वापसी, तीन नए विधायकों को भी मौका

फेरबदल के तहत वी सेंथिल बालाजी, जिन्हें नौकरी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था, अब मंत्रिमंडल में वापस आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद उनकी वापसी संभव हो पाई। सेंथिल बालाजी के साथ-साथ तीन नए विधायकों – डॉ. गोवी चेज़ियन, आर. राजेंद्रन और एस.एम. नसर को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। इन सभी नए मंत्रियों को 29 सितंबर को चेन्नई के राजभवन में दोपहर 3:30 बजे शपथ दिलाई जाएगी। राज्यपाल आर एन रवि ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर इस फेरबदल को मंजूरी दे दी है।

Read more: UP में बिजली कर्मियों का वेतन रोका, संपत्ति का ब्यौरा न देने पर CM योगी ने की सख्त कार्रवाई

थंगराज समेत तीन मंत्रियों को हटाया गया, उच्च शिक्षा विभाग में बदलाव

मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस फेरबदल के तहत तीन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाने का भी फैसला लिया है। इनमें मनो थंगराज का नाम प्रमुख है, जिन्हें डेयरी विकास विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में भी बदलाव किया गया है, जिसमें मंत्री डॉ. के पोनमुडी को वन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। इन बदलावों के साथ सरकार ने मंत्रिमंडल को नए सिरे से संरचित किया है, ताकि आने वाले समय में प्रशासनिक कामकाज और प्रभावी हो सके।

सेंथिल बालाजी: ‘मुझे फर्जी तरीके से फंसाया गया’

मंत्रिमंडल में वापसी करने वाले सेंथिल बालाजी ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उन्हें नौकरी घोटाले के मामले में फर्जी तरीके से फंसाया गया और यह राजनीति से प्रेरित मामला है। सेंथिल ने जोर देते हुए कहा, “मैं कोर्ट का सामना करूंगा और कानूनी लड़ाई लड़ते हुए इस फर्जी मामले में जीत हासिल करूंगा।” उन्होंने अपनी वापसी पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का आभार जताया और कहा कि वह सरकार और जनता की सेवा के प्रति समर्पित रहेंगे।

Read more: ‘मन की बात’ ने पूरे किए 10 साल! PM Modi का 114वां संबोधन शुरू, देश की जनता से बना गहरा जुड़ाव

उदयनिधि स्टालिन की सियासत में और बढ़ी पकड़

मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ ही तमिलनाडु की राजनीति में उनकी पकड़ और मजबूत हो गई है। उदयनिधि को अब राज्य के योजना और विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे राज्य के विकास कार्यों में उनकी अहम भूमिका बढ़ने की संभावना है। यह बदलाव इस बात का भी संकेत है कि स्टालिन परिवार के भीतर उदयनिधि को भविष्य के नेतृत्व के रूप में तैयार किया जा रहा है।

Read more: संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री S. Jaishankar का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार, कहा-‘अब PoK को खाली कराना ही बचा मुद्दा’

क्या बदलेगा सियासी माहौल?

तमिलनाडु में हुए इस मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सेंथिल बालाजी की वापसी और उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद डीएमके सरकार की राजनीतिक स्थिरता को और मजबूती मिलेगी। सेंथिल बालाजी की वापसी उनके समर्थकों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है, वहीं उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने से उनके नेतृत्व कौशल को और धार मिलने की उम्मीद है। इस फेरबदल से सत्ता के नए समीकरण उभरकर सामने आए हैं। उदयनिधि स्टालिन की उपमुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी और सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) की वापसी से डीएमके के भीतर स्थिरता और सत्ता का ध्रुवीकरण और स्पष्ट हो गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह नया मंत्रिमंडल राज्य के प्रशासनिक और विकास कार्यों में कितनी तेजी ला पाता है और राजनीतिक चुनौतियों का सामना कैसे करता है।

Read more; Ujjain Mahakal Temple: महाकाल मंदिर के पास निर्माणाधीन धर्मशाला की दीवार गिरने से दो की मौत, चार घायल

Share This Article
Exit mobile version