Sultanpur News:कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज राजधानी लखनऊ पहुंचेगी.इससे पहले राहुल गांधी यात्रा के दौरान प्रयागराज,सुल्तानपुर,प्रयागराज और अमेठी पहुंचे थे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था.राजधानी लखनऊ में राहुल गांधी पुराना लखनऊ स्थित घंटाघर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
MPMLA कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत
राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचने से पहले उनके लिए एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है.दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दे दी है.कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर ली है।राहुल गांधी ने 2018 में बेंगलुरू में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.जिसके बाद बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Read More:कृषि मंत्री की किसानों से अपील-“राजनीति से प्रेरित होकर नहीं करें कोई काम”
गृह मंत्री को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
विजय मिश्रा ने इस मामले को लेकर बताया था कि,मैं उस समय जिला उपाध्यक्ष था.जब राहुल गांधी ने अमित शाह को हत्यारा कहा था.जब मैंने उनके इन आरोपों के बारे में सुना तो मुझे बहुत दर्द हुआ,मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं इसलिए मैंने इस मामले मे राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.ये मामला पिछले 5 सालों से लगातार जारी है।
Read More:UP पुलिस भर्ती के दौरान दो शातिर ठग गिरफ्तार
साल 2018 से जुड़ा हुआ है पूरा मामला
आपको बता दें कि,ये पूरा मामला साल 2018 का है जब राहुल गांधी के ऊपर अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था.इस मामले में 4 अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा एक भाजपा नेता की ओर से दायर किया गया था.जिसमें अब सुल्तानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को राहत दे दी गई है।