Arvind Kejriwal: 18वीं लोकसभा के चुनावी घमासान के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर अपना फैसला आखिरकार सुना दिया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. बता दे कि ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया था.
Read More: ‘यूपी में INDIA गठबंधन का तूफान आने वाला’ कन्नौज में गरजे राहुल गांधी
किस मामले में मिली जमानत ?
बताते चले कि, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा था कि वह केजरीवाल को अंतरिम राहत पर शुक्रवार को आदेश पारित कर सकते हैं. बता दे कि केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है.
1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
आपको बता दे कि, ईडी केजरीवाल को ही शराब घोटाले का मुख्य किरदार बता रही है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है. बता दे कि, पिछली सुनवाई में ही शीर्ष अदालत ने इस बात के संकेत दे दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. वहीं कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है.केजरीवाल को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इस पर आप पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
Read More: ‘कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रही है’ नंदूरबार में गरजे पीएम मोदी