गुजरात-राजस्थान में ATS-NCB की बड़ी छापेमारी,300 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन ड्रग्स किया जब्त

Mona Jha
By Mona Jha

Gujarat News : गुजरात के गांधीनगर और पड़ोसी राज्य राजस्थान में एटीएस और एनसीबी ने एक साथ चार जगहों पर संयुक्त रुप से छापेमारी कर करीब 300 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन के साथ 13 लोगों को पकड़ा है.एटीएस की टीम ने ये छापेमारी शुक्रवार को की इस दौरान दोनों जगहों पर 3 अति आधुनिक मेफेड्रोन मैन्युफैक्चरिंग लैब्स भी मिलीं.एनसीबी की टीम ने 2 राज्यों के 4 जगहों पर ये छापेमारी की है.नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्थान में जालोर के भीनमाल और जोधपुर के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर और अमरेली में सुबह 4 बजे ये छापेमारी की गई.छापेमारी में 13 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.जिसके बाद इनसे हुई पूछताछ के आधार पर गैंग के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है।

Read more : ‘कांग्रेस ने देशविरोधी एजेंडा चलाना शुरू कर दिया’महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

राजस्थान-गुजरात में एटीएस की बड़ी छापेमारी

आपको बता दें कि,एनसीबी और एटीएस की इस छापेमारी में कुल 149 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन, 200 लीटर एसिटोन भी बरामद की गई है.ड्रग्स की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है.इस छापेमारी को लेकर गुजरात के डीजीपी विकास सहाय का कहना है कि,राजस्थान के ओसियां जोधपुर में रेड डाली गई है….यहां से एमडी नहीं मिली लेकिन एमडी बनाने का रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है.इस मामले में जोधपुर निवासी रामप्रताप को हिरासत में लिया गया है जो एक मेडिकल स्टोर संचालक भी है.उन्होंने बताया ड्रग्स रैकेट की धरपकड़ के लिए चौथी रेड अमरेली गुजरात में की गई जिसमें तिरुपति कैंप इंडस्ट्री मंै रेड कर 6:30 किलो एमडी और 4 लीटर लिक्विड एमडी बरामद की…यहां से अमरेली निवासी नितिन काबड़िया और किरीट मंडाविया को हिरासत में लिया गया।

Read more; सुनीता केजरीवाल ने संभाली पार्टी की बागडोर, रोड शो में बोली-“मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया”

करीब 300 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएस को जानकारी मिली थी कि,अहमदाबाद के रहने वाले मनोहरलाल एनानी और राजस्थान के निवासी कुलदीप सिंह राजपुरोहित ड्रग्स का काला खेल खेल रहे हैं.गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि,दोनों आरोपियों ने मेफेड्रोन ड्रग्स की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाई है…जहां बड़े स्तर पर ड्रग्स तैयार किया जा रहा है.फिलहाल पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि,ये लोग कब से ड्रग्स बना रहे थे इससे पहले उन्होंने इसकी खेप कहां-कहां बेची है.पुलिस ये पता करने में लगी है ड्रग्स के काले कारोबार में कौन-कौन शामिल था…इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version