Delhi में बड़ा राजनीतिक उलटफेर: Rajkumar Anand समेत कई नेता BJP में शामिल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Rajkumar Anand समेत कई नेता BJP में शामिल

Delhi Politics: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) ने भाजपा में शामिल होकर एक नया राजनीतिक कदम उठाया है. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने दिल्ली सरकार पर अनुसूचित जाति विरोधी होने का आरोप लगाते हुए मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया था.राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) बसपा में शामिल होकर दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 में उतरे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (BJP National General Secretary) वीरेंद्र सचदेवा ने उनका पार्टी में स्वागत किया.

Read More: बंद पड़े Shambhu border पर HC की नजर,1 हफ्ते में दिया खोलने का आदेश…किसानों में दिखी खुशी की लहर

आप विधायक और अन्य नेता भी भाजपा में शामिल

बताते चले कि राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) के साथ ही छतरपुर के आम आदमी पार्टी विधायक करतार सिंह तंवर ने भी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है. इनके अलावा पटेल नगर से पूर्व विधायक वीणा आनंद, छतरपुर से पार्षद उमेश सिंह फोगाट, हिमाचल प्रदेश के आप प्रभारी रतनेश गुप्ता और सह प्रभारी सचिन राय भी भाजपा में शामिल हो गए है.

पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री की AAP से नाराजगी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) वही नेता हैं, जो दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री थे. अरविंद केजरीवाल की जेल यात्रा के दौरान इन्होंने आप पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और पार्टी से बाहर हो गए. इसके बाद उन्होंने बीएसपी ज्वाइन कर ली थी. बता दे कि अप्रैल में राजकुमार आनंद ने पार्टी की भ्रष्टाचार नीति पर असंतोष जताते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

Read More: BJP विधायक डॉ. वाई. भरत शेट्टी फिर विवादों में, Rahul Gandhi के खिलाफ की तीखी बयानबाजी

BSP के टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव

बीएसपी ने राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) को नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था. हालांकि, दिल्ली में बीएसपी का जनाधार कमजोर होने के कारण वह चुनाव में टिक नहीं सके और मुकाबले से बाहर हो गए. राजकुमार आनंद ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, चुनावी रण में उन्हें सिर्फ 5629 वोट मिले थे. इस सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने 78370 वोटों से जीत दर्ज की थी, उन्हें 453185 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती 374815 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

BJP में नए चेहरों का स्वागत

राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) और अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी. अरुण सिंह और वीरेंद्र सचदेवा ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए भरोसा जताया कि ये नेता भाजपा की ताकत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस तरह, दिल्ली की राजनीति में राजकुमार आनंद और अन्य नेताओं का बीजेपी में शामिल होना दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Read More: Noida में किडनी का काला कारोबार,बांग्लादेश से भारत तक का कनेक्शन,जानें पीछे की पूरी कहानी..

Share This Article
Exit mobile version