Chhattisgarh News : Chhattisgarh से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां माओवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए और 14 गंभीर रूप से घायल हैं। ये घटना सुकमा जिले का है। सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया। वहीं जख्मी हुए जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हमले की सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Read more : UP के 8 हिंदू-मुस्लिम कपल को Allahabad HC का सुरक्षा देने से इनकार
वहीं इस घटना को अंजाम तब दिया गया ,जब कमांडो अग्रिम अभियान शिविर (FOB) स्थापित करने के लिए काम कर रहे थे। FOB एक दूरस्थ शिविर है, जिसका उद्देश्य मुख्य नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों को अभियानगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
Read more : ग्रेटर नोएडा में बोनी कपूर बनाएंगे फिल्म सिटी..
अधिकारियों ने बताया कि..
वहीं अधिकारियों ने बताया कि -” जब गोलीबारी हुई तब 201वीं ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) इलाके में काम कर रही थी। कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ के बस्तर के IG पी सुंदरराज ने बताया कि-” बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों और जवानों के बीच गोलीबारी हुई। यह वही जगह है जहां 2021 में 23 जवानों की जान चली गई थी।”
Read more : UP के 8 हिंदू-मुस्लिम कपल को Allahabad HC का सुरक्षा देने से इनकार
शपथ से पहले हुआ था नक्सली हमला..
इससे पहले भी आए दिन छत्तीसगढ़ में नक्सलि हमला होते रहते है। हाली में ही छत्तीसगढ़ के नए CM के शपथ ग्रहण वाले दिन भी नक्सलियों ने एक घटना को आंजाम दिया था । बता दें कि नक्सलियों ने नारायणपुर के आमदई खदान ने ये हमला करवाया था, यहां नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, जिसकी चपेट में एक जवान आ गए, इस हमले में CAF कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए,घायल हुए आरक्षक विनय कुमार साहू है।