Jharkhand Assembly Elections से पहले JMM को बड़ा नुकसान 30 अगस्त को BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम चंपई सोरेन

Mona Jha
By Mona Jha

Jharkhand Assembly Elections से पहले JMM को बड़ा नुकसान 30 अगस्त को BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम चंपई सोरेनझारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन के करीबी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नंबर दो की हैसियत रखने वाले चंपई सोरेन ने झामुमो को बड़ा झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है।

पिछले कई दिनों से चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सोमवार को उस समय विराम लगा गया जब असम के सीएम और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर चंपई सोरेन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर शेयर की हिमंत बिस्वा सरमा ने तो चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की तारीख भी बता दी है चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Read more : iPhone 16 लॉन्च इवेंट: इस दिन होगी iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग

चंपई सोरेन ने की अमित शाह से मुलाकात

चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को झामुमो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर जो तस्वीर शेयर की उसमें चंपई सोरेन के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे।तस्वीर को शेयर करते हुए हिमंत बिस्वा ने लिखा,झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के सम्मानित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने थोड़ी देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है,वे आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे।आपको बता दें कि,चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने से हेमंत सोरेन को बड़ा नुकसान हो सकता है चंपई सोरेन के साथ कई अन्य विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं इसके कयास अभी से लगाए जाने लगे हैं।

Read more : Aligarh में तीमारदार और डॉक्टरों में झड़प, जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भी ठप

30 अगस्त को बीजेपी में होंगे शामिल

हालांकि चंपई सोरेन के साथ कुछ अन्य विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कुछ दिनों पहले हेमंत सोरेन ने स्थिति को संभालते हुए उन सभी विधायकों से बात की थी।चंपई सोरेन 28 अगस्त को हेमंत सोरेन कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं आधिकारिक तौर पर वो रांची में 30 अगस्त को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

चंपई सोरेन को हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था इस दौरान चंपई सोरेन 2 फरवरी से 3 जुलाई तक करीब 5 महीने राज्य के सीएम रहे थे लेकिन हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आते ही बिना किसी पूर्व सूचना के उनको सीएम पद से हटा दिया गया था इससे चंपई सोरेन काफी दिनों से झामुमो से नाराज चल रहे थे।

Read more : Janmashtami Celebrations: सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीमद्भगवतगीता के महत्व को बताया: “कर्म ही सबसे महत्वपूर्ण”

हिमंत बिस्वा सरमा ने दी एक्स पर जानकारी

चंपई सोरेन देश की राजनीति में आदिवासी समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं अब जब राज्य में आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले उनका बीजेपी में जाना हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका है।चंपई सोरेन इससे पहले यह कह चुके हैं विधानसभा चुनाव के लिए उनके पास कई विकल्प खुले हुए हैं उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर अभी कुछ दिनों पहले खुद की पार्टी का गठन करने की भी बात कही थी लेकिन अब उनके बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि झारखंड के प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कर दी है 30 अगस्त को चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी है।

Share This Article
Exit mobile version