आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार की बड़ी सौगात,Petrol – Diesel 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Petrol – Diesel Price Cut: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. देश भर में 2 रुपए पेट्रोल सस्ता हो गया है. नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा. पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती किए जाने पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.

read more: ‘हमे फंसाया जा रहा’ Gayatri Prajapati के परिवार ने ED पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

क्या होगी नई कीमत ?

आपको बता दे कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर है. ऐसे ही डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की नई कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 87.62 रुपये, मुंबई में 92.15 रुपये, कोलकाता में 90.76 रुपये और चेन्नई में एक लीटर डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने दी जानकारी

इससे पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल – डीजल की कीमतों में कटौती के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी तेल कंपनियों ने ये सूचित किया है कि उन्होंने पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर कटौती करने का फैसला किया है. नई दरें 15 मार्च 2024 से सुबह 6 बजे से लागू होगी. पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती से उपभोक्ताओं की ओर से किए जाने वाले खर्च को बूस्ट मिलेगा तो 58 लाख हेवी गुड्स व्हीकल्स जो डीजल पर चलती है, 6 करोड़ कारें और 27 करोड़ टू-व्हीलर्स चलाने वालों के लिए ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करने में मदद मिलेगी.

जयराम रमेश ने केंद्र पर साधा निशाना

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, ” भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कुछ तो असर हुआ जिससे 2 रुपए घटा। राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि महंगाई से लोग परेशान हैं, कुछ तो सुनवाई हुई है…चुनाव के नोटिफिकेशन आने वाले हैं इसलिए उसके पहले ये सब किया जा रहा है।..”

read more: Ranveer Singh की ‘डॉन 3’ में नई टैलेंटेड एक्ट्रेस की हुई एंट्री!करीना कपूर को करेंगी रिप्लेस

Share This Article
Exit mobile version