दिल्ली से मुम्बई के फ्लाइट टिकट के दामों में बड़ी गिरावट, सरकार के हस्तक्षेप के बाद घटा किराया

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • फ्लाइट टिकट

Delhi to Mumbai Flights: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी भरी खबर है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्‍तक्षेप के बाद दिल्ली से मुम्बई तक हवाई सफर करने के लिए किराये में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा कई डोमेस्टिक फ्लाइट का भी किराया कम हुआ है। यह खबर उन लोगों के लिए राहत भरी है जो लोग हवाई यात्रा करते है। अक्सर लोग महंगे टिकट को लेकर हवाई यात्रा नही कर पाते थे। लेकिन अब दिल्ली और मुम्बई के फ्लाइट से हवाई यात्रा मे बढ़ावा देखने को मिलेगा।

दिल्ली से मुम्बई फ्लाइट का कम हुआ किरायाः

दिल्ली से मुम्बई के बींच फ्लाइट का आमतौर पर जो किराया 14 हजार से लेकर 19 हजार तक होता वह किराया अब घटकर आधे से भी कम हो गया है। जहाँ 24 घंटे पहले दिल्ली से मुम्बई के जाने के लिए टिकट का 14 हजार रुपये लगते थे। वहीं अब मात्र 4500 रुपये मे दिल्ली से मुम्बई का टिकट बुक हो रहा है। वहीं दिल्ली से दुबई के फ्लाइट का किराया 14 हजार रुपये थे। गुरुवार को दिल्ली मुम्बई के बींच फ्लाइट का सबसे सस्ता किराया देखने को मिला।

Read more: बाढ़ से निपटने के लिए गोण्डा जिला प्रशासन ने अधिकारियो को दिया दिशा-निर्देश

दूसरें रुट का भी सस्ता हुआ टिकटः

दिल्ली से मुम्बई की फ्लाइट के किराये में घटने के बाद दूसरे जगहों का हवाई टिकट सस्ता हो गया है। वहीं मुम्बई से कोच्चि के बींच फ्लाइट का टिकट पहले 20 हजार रुपये था। और अब यही किराया 4 हजार रुपये है।

सरकार की तरफ से जारी किये गये आंकड़ेः

देखा जाए तो पिछले कुछ दिनो से हवाई यात्रा के फ्लाइट टिकट से बहुत सारी खबरें आ रही थी कि इस तरह की फ्लाइट टिकटों में अचानक गिरावट कैसे आ गई। जिन रुटों का किराया 14 हजार से 19 हजार तक किराये का टिकट लगता था अब उसी रुट का टिकट 4500 रुपये का लग रहा है। आखिरकार हवाई यात्रा के टिकटों में इतनी गिरावट आयी तो कैसे आयी। इसीलिए सरकार की तरफ से कुछ आंकडे़ जारी किये गये कि देखकर साफ हो रहा कि हवाई यात्रा के टिकटों में गिरावट आई है।

Share This Article
Exit mobile version