सुभासपा विधायक बेदीराम पर बड़ा खुलासा…जौनपुर में पहले से हिस्ट्रीशीटर का केस दर्ज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
सुभासपा विधायक बेदीराम पर बड़ा खुलासा

Bedi Ram: पेपर लीक मामले में घिरे ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा विधायक बेदी राम की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं.पेपर लीक मामले में बेदीराम का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को कड़ी फटकार लगाई और विधायक के वायरल वीडियो पर सवाल जवाब किए.इस बीच बेदीराम को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है.बेदीराम जौनपुर जिले में जलालपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है जहां उसकी हिस्ट्रीशीट 17ए पर दर्ज है.साल 2022 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने इसकी हिस्ट्रीशीट खोली थी.जलालपुर थाने में बेदी राम के अपराधों की कुंडली दर्ज है.उसकी हिस्ट्रीशीट में ये भी लिखा गया है कि,विधायक के पास दो ईंट भट्टे भी है।

Read More: Ladakh में बड़ा हादसा,टैंक अभ्यास के दौरान आया सैलाब,नदी में बहे 5 जवान

बेदीराम को लेकर एक और बड़ा खुलासा

बेदी राम का पेपर लीक में नाम सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की थी.सीएम योगी ने उनसे इस मामले में सफाई मांगी और फटकार भी लगाई।आपको बता दें कि,सुभासपा विधायक बेदीराम के ऊपर इस पहले भी पेपर लीक कराने के चलते केस दर्ज किया जा चुका है.चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक बेदीराम के ऊपर दर्ज 9 मामलों में से 8 मामले पेपर लीक के हैं.बेदी राम के खिलाफ मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई पेपर लीक के मामले में केस दर्ज हैं.उनके ऊपर रेलवे भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने का भी आरोप है।

Read More: 150 दिनों बाद जेल से रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren…बोले ‘षड्यंत्र रचकर मुझे सलाखों के पीछे रखा गया’

जलालपुर थाने में पहले से दर्ज हिस्ट्रीशीटर में नाम

बेदीराम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक हैं.उत्तर प्रदेश में सुभासपा एनडीए गठबंधन का हिस्सा है जिसके चलते पार्टी प्रमुख ओपी राजभर को योगी सरकार में मंत्री भी बनाया गया लेकिन अब जब पूरे देश में इन दिनों परीक्षा पेपर लीक का मुद्दा गरमाया हुआ है ऐसे समय में सुभासपा के विधायक का इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल होने पर विपक्ष भाजपा को अपने निशाने पर लेने में लगा हुआ है.पेपर लीक मामले में राजभर की पार्टी के विधायक का नाम सामने आने के बाद यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को तलब कर चुके हैं।

Read More: Road Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर में 7 की मौत,5 घायल

2014 में STF कर चुकी 8 संपत्ति कुर्क

बेदीराम जौनपुर की जखनिया विधानसभा सीट से विधायक हैं वो मूलरुप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं.सुभासपा अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर का उनको बेहद करीबी माना जाता है.पेपर लीक मामले में इससे पहले भी वो गिरफ्तार हो चुके हैं.साल 2014 में पेपर लीक के मामले में लखनऊ के आशियाना में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई थी.21 अगस्त 2014 को यूपी एसटीएफ गैंगस्टर एक्ट में बेदीराम की लखनऊ और जौनपुर में 8 संपत्ति कुर्क कर चुकी है।साल 2010 में जौनपुर के मडियाहू में बेदी राम पर पुलिस भर्ती पेपर लीक में एफआईआर दर्ज हुई थी.फिलहाल पेपर लीक से जुड़े सभी 8 मामलों में भी पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है।

Read More: राज्यपाल और CM ममता के बीच टकराव!CV Anand Bose ने दायर किया मानहानि का मुकदमा

MATHURA: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अवैध लाइसेन्स और हथियार बरामद ||
Share This Article
Exit mobile version