22 जनवरी को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला..

Mona Jha
By Mona Jha

Ram Mandir Inauguration: 550 साल बाद आज रामलला उस जगह पर विराजमान होंगे जहां उनके दर्शन की आभिलाषा हर रामभक्त को थी। अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति की स्थापना कर दी गई है, इसके अलावा 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होने वाला है इस को लेकर पूरे देश विदेश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है।

Read more : हिंदू सेना ने बाबर रोड के बोर्ड पर लगाया ‘Ayodhya Marg’ का स्टीकर

कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा..

दरअसल 22 जनवरी को प्रदेश सरका ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। योगी सरकार ने यह फैसला अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए लिया है, इसके लिए योगी सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है, इससे पहले केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की थी। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई है। जिस में महाराष्ट्र, चंडीगढ़ व पुडुचेरी में पूरे दिन का अवकाश रहेगा तो राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई है, इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रहेगा।

Read more : आज का राशिफल: 21-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 21-01-2024

जामिया मिलिया इस्लामिया आधे दिन बंद..

बता दें कि राम मंदिर को लेकर 22 जनवरी को दिल्ली में आधे दिन का अवकाश रहेगा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के प्रस्ताव को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मंजूरी दे दी, वहीं राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया भी 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेगा। इस दौरान आरबीआई भी बंद रहेगा, शेयर मार्केट के साथ RBI की ओर से भी 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन सभी आरबीआई दफ्तर पूरे दिन बंद रहेंगे। वहीं, महाराष्ट्र सरकार की ओर से 22 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे घोषित कर दिया गया है। वहीं, केंद्र सरकार के भी सभी दफ्तर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधा दिन के लिए बंद रहेंगे।

Share This Article
Exit mobile version