UP में फिर ट्रेन को डिरेल करने की बड़ी साजिश!Raebareli में रेल ट्रैक पर मिला बालू का ढेर,लोको पायलट की वजह से टला हादसा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Raebareli

Uttar Pradesh: बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन पलटाने की कई साजिशें रची गई लेकिन हर बार रेल कर्मचारियों की तरफ से सूझबूझ के चलते इन हादसों को टाल दिया गया।ऐसा ही एक बार फिर उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में देखा गया जहां रविवार की रात को ट्रेन पटरी पर बालू के बड़े ढेर को डालकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा टाल दिय गया।

Read More: Israel–Hamas war: हमास-इजरायल युद्ध को पूरे हुए एक साल…कैसे हुई थी जंग की शुरुआत?

रायबरेली में टला बड़ा ट्रेन हादसा

जानकारी के मुताबिक रायबरेली (Raebareli) के रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर लोको पायलट को बालू का ढेर दिखा जिसको देखते ही लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन को पहले ही रोक दिया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया।बताया जा रहा है कि,सड़क निर्माण के लिए ले जाए जा रहे बालू लदे ट्रक से बालू गिरने के कारण ट्रैक पूरी तरह बालू से ढक गया था शाम को करीब 8 बजे के आस-पास रेलवे ट्रैक के पास से बालू से लदा डंपर गुजर रहा था जहां रेलवे ट्रैक पर डंपर ड्राइवर बालू गिराकर भाग गया।

रेल ट्रैक पर पड़ा मिला बालू का ढेर

इस मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की और बताया कि,रघुराज सिंह स्टेशन के पास लोको पायलट ने रेल ट्रैक पर बालू का ढेर देखा जिसके बाद पायलट ने थोड़ी दूर पहले ही ट्रेन को रोक दिया जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया। एसएचओ देवेंद्र भदौरिया ने भी जानकारी देते हुए बताया कि,बालू के ढेर को ट्रैक से हटा दिया गया है और पटरी पर आवागमन फिर से शुरु कर दिया गया है ट्रैक पर बालू के ढेर की वजह से रायबरेली से आने वाली ट्रेन को इस वजह से रोक दिया गया था।

Read More: Land For Job मामले में लालू-तेजस्वी यादव समेत 9 आरोपियों को कोर्ट से बड़ी राहत,1-1 लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत

लोको पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा

आपको बता दें कि,इससे पहले भी कई ट्रेनों को पलटान की साजिश की खबरे सामने आ चुकी हैं अभी कुछ दिनों पहले ही कानपुर में ट्रेन की पटरी पर गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया था लेकिन लोको पायलट और लाइनमैन की समझदारी से हादसे को टाल दिया गया था।इससे पहले भी कई अलग-अलग राज्यों में इस तरह की खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी भराई का काम चल रहा है और उसी काम में लगे एक डंपर ने ट्रैक पर बालू के ढेर को डाल दिया और वहां से भाग गया गनीमत इस बात की रही कि,ड्राइवर और क्षेत्रीय लोगों की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

Read More: लुधियाना में AAP के सांसद Sanjeev Arora के घर ED की छापेमारी, मनीश सिसोदिया ने PM मोदी पर साधा निशाना

Share This Article
Exit mobile version