Delhi Police Uniform: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वर्दी में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नए डिज़ाइन और कपड़े के साथ वर्दी का रंग खाकी ही रहेगा. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में इस नई वर्दी का ट्रायल पहले ही शुरू हो चुका है, जहां कुछ कांस्टेबल, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, कार्गो और टी-शर्ट वाली वर्दी पहनकर इसका अनुभव कर रहे हैं.
Read More: बढ़ती जा रही Puja Khedkar की मुश्किलें,पिता भी रहे सरकारी कर्मचारी 2 बार हो चुके सस्पेंड
कई सैंपल्स को ट्रायल में शामिल किया गया
बताते चले कि कई सैंपल्स को ट्रायल में शामिल किया गया है और पुलिसकर्मियों से उनकी राय ली जा रही है कि वे इसे पहनकर कितना आरामदायक महसूस करते हैं. हालांकि, पुलिसकर्मियों के बीच नए डिज़ाइन को लेकर तरह-तरह प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ पुलिसकर्मियों को यह नया लुक पसंद आ रहा है, जबकि कुछ और बेहतर बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं. कुछ पुलिसकर्मी चाहते हैं कि अमेरिकी पुलिस की गहरे नीले रंग की वर्दी की तरह बदलाव किया जाए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सिर्फ वर्दी ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मियों की सहूलियत के हिसाब से उनके जूते, जैकेट और ट्रैफिक पुलिस की वर्दी आदि में भी बदलाव की योजना है. यहां तक कि अलग-अलग विभागों के लिए अलग वर्दी का प्रस्ताव भी विचाराधीन है, ताकि उनकी आवश्यकताओं के अनुसार कपड़े बनाए जा सकें. मसलन, फील्ड में काम करने वाले पुलिसकर्मी को अपनी वर्दी में फोन, डायरी और फाइलें रखने की सुविधा मिल सके.
Read More: Gorakhpur में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात,नाले में नहाने गई 2 बच्चियों समेत 3 की दर्दनाक मौत
सर्दियों के लिए विशेष इनर वियर की योजना
सर्दियों के लिए विशेष इनर वियर लाने की भी योजना है, जो जीरो डिग्री तापमान (zero degree temperature) में भी गर्मी का अहसास देगा. इसे पहनने के बाद पुलिसकर्मी केवल शर्ट पहनेंगे तो भी उन्हें ठंड का एहसास नहीं होगा. वर्दी के कपड़े के चयन पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है, जैसे स्ट्रेचेबल कपड़ा और मौसम के हिसाब से उसकी गुणवत्ता.
BPRD ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पर काफी रिसर्च की
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR&D) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वर्दी पर काफी रिसर्च की है और अन्य बड़े संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रही है. कंपनियों से भी संपर्क किया गया है जो माइनस 30 डिग्री तापमान के लिए कपड़े बनाती हैं. अधिकारी ने बताया कि जल्द ही कई अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते है.
Read More: UP में राजनीतिक उथल-पुथल,Akhilesh Yadav का ‘सौ लाओ,सरकार बनाओ’ ऑफर और BJP में अंदरूनी झगड़े की गहराई