Sita Soren Resigns:लोकसभा चुनाव के तारखी के ऐलान के बाद से सियासी गर्मी तेज हो गई ।इस समय देश में सभी दल चुनाव के लिए तैयार हो गए है। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को सबसे बड़ा झटका लगा है।जहां बिहार में पशुपति पारस ने एनडीए का साथ छोड़ा है, वहीं एक और झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इतना ही नहीं उन्होनें सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल भरा माहौल बना हुआ है।
Read more : Delhi फिर बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी Bihar का ये शहर भी हुआ शामिल
” सबने उन्हें अलग-थलग कर दिया”
वहीं उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा सौंपा है।उन्होंने अपने त्यागपत्र में उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होनें आरोप लगाते हुए लिखा है कि उनके-” पति दुर्गा सोरेन (Durga Soren) झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रह चुके हैं, लेकिन उनके निधन के बाद से ही उनके परिवार को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने पार्टी और परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि-” सबने उन्हें अलग-थलग कर दिया है।”
Read more : सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को थमाया नोटिस
“परिवार के खिलाफ गहरी साजिश”
उन्होंने अपने ससुर व पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के लिए लिखा कि-” बाबा ने सभी को एकजुट रखने का काफी प्रयास किया, लेकिन बावजूद इसके सब विफल रहा। उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ कोई गहरी साजिश रची जा रही है इसलिए उन्होंने पार्टी और इस परिवार का साथ छोड़ने का फैसला लिया है। “
Read more : चेकिंग के दौरान जब्त डेढ़ करोड़ रूपये,पुलिस व इनकम टैक्स के अधिकारी जांच मे जुटे
“मैं आपका और पार्टी का हमेशा अभारी रहूगीं”
इसके अलावा सीता सोरेन ने शिबू सोरेन को भेजे अपने त्यागपत्र में यह भी लिखा है- ‘मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहीं हूं और आप से निवेदन करती हूँ कि मेरे इस्तीफे को स्वीकार किया जाय। मैं आपका और पार्टी का हमेशा अभारी रहूगीं और मेरी शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ रहेगी।’