Maharashtra बजट में बड़ा ऐलान,महिलाओं को 1500, मुफ्त 3 गैस सिलेंडर, किसानों को कर्ज में राहत…

Mona Jha
By Mona Jha

Maharashtra Budget:महाराष्ट्र सरकार ने राज्‍य की जनता को बड़ी राहत दी है। वहीं राज्य विधानसभा में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य का सालाना बजट पेश करते हुए कहा कि यह फैसला केवल मुंबई महानगर क्षेत्र में लागू होगा। इस कदम से राज्य के खजाने पर 200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि – हम मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन (सीएम मेरी प्यारी बहन) की घोषणा कर रहे हैं। इसके तहत, सभी महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं ये योजना 4 जुलाई 2024 से लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बजटीय आवंटन किया जाएगा। एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि पांच लोगों के एक पात्र परिवार को ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ के तहत हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।

Read more :UP: ब्रिटिश औपनिवेशिक कानूनों से मिलेगी आजादी, 1 जुलाई से लागू होंगे ये नए कानून

” दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे”

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार का कहना है, “हम महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे। हम दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे।” 1 जुलाई 2024 के बाद सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब परिजनों को पहले 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।

Read more :पेपर लीक प्रकरण में SBSP विधायक बेदी राम पर गहराया संकट, CM Yogi ने राजभर को किया तलब

” महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाएंगे”

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने विधानसभा में कहा, “हम महाराष्ट्र सरकार की सीएम अन्न छात्र योजना के तहत सभी परिवारों को हर साल 3 मुफ्त सिलेंडर देंगे।” राज्य विधानसभा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने एलान किया है कि हम मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन (सीएम मेरी प्यारी बहन) की घोषणा कर रहे हैं। इसके तहत, सभी महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाएंगे। योजना जुलाई 2024 से लागू की जाएगी।

Read more :खनन कार्य से जुड़े वाहनों में ओवरलोडिंग पर हो सख्त कार्रवाई, जीरो पॉइंट से ही हो एक्शन: CM Yogi

पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का एलान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बजट में घोषणा की है कि मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल पर कर घटाया जाएगा। मुंबई क्षेत्र के लिए डीजल पर कर 24 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत किया जा रहा है, प्रभावी रूप से डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। मुंबई क्षेत्र में, पेट्रोल पर कर 26% से घटाकर 25% किया जा रहा है जिससे पेट्रोल की कीमतों में 65 पैसे प्रति लीटर की कमी आएगी।

Read more :Polytechnic छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मकान मालिक पर लगाया गंभीर आरोप

“ये बजट महिला, युवा, किसान को आगे बढ़ाने वाला”

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “जैसे केंद्र सरकार ने महिलाओं का सम्मान किया है वैसे हमारे राज्य सरकार ने भी ‘मेरी लाड़ली बहना’ योजना शुरू की है। महीने में 1500 उनके खाते में सीधे जमा हो जाएंगे और इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। हमने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना भी बनाई है उसमें उन्हें साल में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त में मिलेगा..हमने कई योजना महिलाओं के लिए शुरू की है ताकि उनका सम्मान बढ़े।”

उन्होंने आगे कहा कि-“ये बजट महिला, युवा, किसान, श्रमिक सभी लोगों को आगे बढ़ाने वाला है। 1500 रुपए महिलाओं के खाते में सीधा मिलेगा। युवाओं को 10,000 रुपए अप्रेंटिसशिप मिलेगी। राज्य में 10 लाख युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अवसर मिलेगा। किसानों को फ्री बिजली मिलेगी। जिसका लाभ 50 लाख किसानों को होगा। लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी…”

Share This Article
Exit mobile version