दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान,महिलाओं की तरह अब किन्नर समुदाय भी कर सकेंगे बसों में फ्री सफर

Mona Jha
By Mona Jha

Delhi Government News : दिल्ली सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है।CM अरविंद केजरीवाल ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को लिए डीटीसी में फ्री यात्रा की घोषणा कर दी है। ट्रांसजेंडर समुदाय जल्द ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे, इसे कुछ ही दिनों में कैबिनेट से पारित कर दिया जाएगा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि-‘ ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें समान अधिकार मिलना चाहिए, जिसके बाद उन्होनें आगे कहा कि- विशेष रूप से दिल्ली सरकार पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दे रही है।

Read more : Jharkhand राजनीति में आज अहम दिन!क्या Floor Test में Champai Soren होंगे पास?

“किन्नर समाज के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा”

आपको बता दें कि इस योजना के बारे में बताते हुए सीएम केजरीवाल ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है, ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा, जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर दिया जाएगा।”मुझे पूरी उम्मीद है कि इस फ़ैसले से किन्नर समाज के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा।’

Read more : Gyanvapi Case: ‘अगर सौंप दे तीनों मंदिर…. तो भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी’ बोले स्वामी गोविंद देव गिरी

“किन्नर समाज के सभी लोगों को फ्री सफर दिया जाएगा”

इस दौरान उन्होनें आगे कहा कि -, ‘एक अच्छी खबर देनी है, किन्नर समाज वो समाज है, जिसकी आज तक सभी समाज ने उपेक्षा की, उनके लिए कोई काम नहीं किया, किस भी सरकार ने, पूरे देश में उठाकर देख लीजिए, पिछले 75 सालों में किसी पार्टी की सरकार ने किन्नर समाज के लिए कोई काम नहीं किया, आज मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने किन्नर समाज के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है, हमने निर्णय लिया है कि किन्नर समाज के लोगों के लिए दिल्ली के बसों के अंदर फ्री सफर का इंतजाम किया जाएगा, जैसे हम महिलाओं को फ्री सफर देते हैं वैसे ही किन्नर समाज के सभी लोगों को फ्री सफर दिया जाएगा।”

Read more : Congress सांसद का PM मोदी पर निशाना…बोले,‘10 सालों से देश ने केवल ‘मैं’ और सिर्फ मैं सुना है’

“महिलाओं के लिए हमने फ्री सफर का एलान किया था”

इसके बाद उन्होनें ने यह भी कहा कि- “हमने अक्टूबर 2019 में महिलाओं के लिए हमने फ्री सफर का एलान किया था। लगभग 14 लाख महिलाएं दिल्ली की बसों में रोज फ्री सफर करती हैं। मेरी कई महिलाओं से बात हुई है, उन्हें अलग-अलग तरीके से इसका बेनिफिट हुआ है। अक्टूबर 2019 से लेकर आज तक 147 करोड़ फ्री टिकटें महिलाओं को दी जा चुकी हैं।अब इसमें किन्नर समाज के लोगों को भी जोड़ दिया गया है। उन्हें भी इस व्यवस्था का फायदा मिलेगा।

Share This Article
Exit mobile version