IAS ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, UPSC ने दर्ज करवाया केस..

Mona Jha
By Mona Jha

Case Filed Against Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।दरअसल यूपीएससी ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।

यूपीएससी ने पूजा खेडकर को उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस (एससीएन) भी जारी किया है। पूजा से भविष्य की परीक्षाओं या चयनों से वंचित करने के लिए भी जवाब मांगा गया है।

Read more :ठप हुआ Microsoft Windows का सर्वर, दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान..

UPSC ने दर्ज करवाया केस

UPSC का कहना है कि पूजा फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा में शामिल हुई थी। पूजा ने परीक्षा देने के लिए अपनी असली पहचान छुपाई और फेक पहचान बताकर एग्जाम दिया था। यूपीएससी ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के कदाचार की विस्तृत और गहन जांच की है।जांच में पता चला कि उसने परीक्षा नियमों के अनुसार अपना नाम, अपने पिता और माता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर धोखाधड़ी की।

Read more :डाक विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती,ऐसे करें अप्लाई…

IAS पूजा की मां गिरफ्तार

वहीं बीते रात IAS पूजा खेडकर की मां को गिरफ्तार कर लिया गया ।उनका पहले मेडिकल किया जाएगा और इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। उन पर पुणे के एक गांव में किसान को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप लगे थे। पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।

Read more :Nainital में निर्भया कांड जैसी वारदात, चलती बस में युवती से दुष्कर्म का प्रयास

मनोरमा खेडकर पर लगे ये आरोप

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन के पास अन्य किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश की थी। इसपर जब किसानों ने विरोध किया तो पूजा की मां अपने बाउंसर के साथ जमीन पर पहुंची और किसानों को डराने धमकाने लगी।

इस दौरान उनके हाथ में एक पिस्तौल भी थी। इस पर किसानों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है और अब मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूजा की मां मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले पूजा खेडकर की मां मनोरमा को एक नोटिस जारी करके, अगले 10 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा था। जानकारी के मुताबिक वायरल हुआ वीडियो पुणे जिले के मुलशी तालुका का है।

Share This Article
Exit mobile version