Ballia में बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली में संलिप्त थानाध्यक्ष सहित 18 पुलिसकर्मी निलंबित, आवास भी सील

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
ballia

Ballia: अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलिया (Ballia ) में बड़ी कार्रवाई हुई है। एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की उजागर हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही एवं चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित 03 उपनिरीक्षक, 03 मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी एवं 01 आरक्षी चालक को निलम्बित किया गया है। छापेमारी के दौरान 03 पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि 02 पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

Read More: Rahul Gandhi ने सुल्तानपुर कोर्ट में दर्ज कराए बयान,अगली सुनवाई 12 अगस्त को

सीएम योगी की कार्यवाही तेजी से जारी

भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ मिशन मोड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यवाही तेजी से जारी है। इस क्रम में बुधवार देर रात हुई इस कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि उ.प्र.-बिहार सीमा पर बक्सर, बिहार से बलिया में आने वाली ट्रकों से थाना नरही के भरौली तिराहा पर पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ दलालों के माध्यम से अवैध वसूली करायी जा रही है।

16 दलाल पकड़े गए

इस सूचना पर पुलिस महानिदेशक द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। उच्चस्तरीय निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ की संयुक्त टीमें बुधवार रात करीब 01.30 पर वाराणसी एवं आजमगढ़ से कुल 05 टीमें भरौली तिराहे पर पहुँची, जहां ट्रकों से पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही वसूली की सूचना सही पाई गई। मौके से 01 आरक्षी हरदयाल सिंह गिरफ्तार हुआ एवं 01 मुख्य आरक्षी विष्णु यादव एवं 02 आरक्षी दीपक मिश्रा एवं बलराम सिंह कुल 03 पुलिस कर्मी भाग गए। पुलिस कर्मियों द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल के रूप में प्रयुक्त कर वसूली की जा रही थी। 16 दलाल भी पकड़े गए।

Read More: उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, Pallavi Patel और CM योगी की मुलाकात

ऐसे होती थी वसूली

दलालों का अपराध करने का तरीका यह था कि बक्सर से आने वाले ट्रकों से पूर्व से सुनियोजित ढंग से बात तय कर लेते थे कि कितने कितने बजे से कितने-कितने बजे तक यह ट्रक यूपी के थाना नरही क्षेत्र में से गुजरेंगे एवं बलिया में इन ट्रकों के प्रवेश करते ही प्रत्येक ट्रक से करीब 500 रुपये हर ट्रक से वसूला जाता था। एक रात्रि में ही अनुमानित 1000 ट्रक बक्सर से बलिया में प्रवेश करते थे।

इस प्रकार एक रात्रि में ही इन संगठित गैंग के द्वारा अनुमानित 05 लाख रूपये का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था, किया जाता था, जिसे स्थानीय पुलिस एवं दलालों में बांटा जाता था। मौके पर गिरफ्तार दलालों से 37360 रुपये, 14 मोटरसाइ‌किल, 25 मोबाइल एवं 02 नोट बुक बरामद हुए हैं। इन दो नोट बुक में विगत रात्रि एवं उससे पूर्व के कई दिन एवं रात्रियों में पास कराये गये ट्रकों का विवरण अंकित है। अब इस विवरण के आधार पर इस संगठित गिरोह द्वारा किये जा रहे इस अवैध वसूली के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। जांच में पता चला कि दलाल गाड़ियों की संख्या गिनकर उसके हिसाब से पैसा थानाध्यक्ष नरही को देते थे।

Read More: Maharashtra में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, BMC ने स्कूल-कॉलेज किए बंद, 6 की मौत

प्रकरण में कुल कार्यवाही

● थानाध्यक्ष नरही उपनिरिक्षक पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह राजेश कुमार प्रभाकर सहित कुल-07 पुलिसकर्मी (मुख्य आरक्षी हरिदयाल सिंह, मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, आरक्षी सतीश गुप्ता, आरक्षी दीपक मिश्रा, आरक्षी बलराम सिं एवं 16 दलालों के विरूद्ध मुकदमा लिखा गया है।

● उपरोक्त मुकदमें में 02 पुलिसकर्मी आरक्षी हरिदयाल सिंह थाना नरही, आरक्षी सतीश गुप्ता चौकी कोरण्टाडीह एवं 16 दलाल गिरफ्तार किए गए।

● प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षण में दोषी पाये जाने पर थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल को निलम्बित किया गया है।

● प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर को निलम्बित किया गया है एवं सम्पूर्ण कोरंटाडीह पुलिस चौकी के 08 पुलिस कर्मी, जिनमें चौकी प्रभारी के अतिरिक्त 02 मुख्य आरक्षी-चन्द्रजीत यादव व औरंगजेब खॉ एवं 05 आरक्षी परविन्द यादव, सतीश चन्द्र गुप्ता, पंकज कुमार यादव, ज्ञानचन्द्र व धर्मवीर पटेल सम्मिलित है, को भी निलम्बित किया गया है।

● थाना नरही के थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक उपनिरीक्षक (रात्रि दिवसाधिकारी उ०नि० मंगला प्रसाद) 01 मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, 05 आरक्षी-हरिदयाल सिंह, दीपक मिश्रा, बलराम सिंह, उदयवीर व प्रशान्त सिंह एवं 01 आरक्षी चालक ओम प्रकाश को निलम्बित किया गया है।

● थाना प्रभारी नरही, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह एवं संलिप्त आरक्षियों के आवासों को सील कर दिया गया है, ताकि विवेचना के कम में अहम सर्च एवं सीजर में वसूली के धन से संबंधित कैश की भी जांच की जा सके।

गिरफ्तार दलाल

  • रविशंकर यादव
  • विवेक शर्मा
  • जितेश चौधरी
  • वीरेन्द्र राय
  • सोनू सिंह
  • अजय कुमार पाण्डेय
  • वीरेन्द्र सिंह यादव
  • अरविन्द्र यादव
  • उमाशंकर चौधरी
  • जवाहिर यादव
  • धर्मेन्द्र यादव
  • विकास राय
  • हरेन्द्र यादव
  • सलाम अंसारी
  • आनन्द कुमार ठाकुर
  • दिलीप कुमार यादव
Share This Article
Exit mobile version