Jharkhand Train Accident:झारखंड में में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां ट्रेन की चपेट में 12 लोग आ गए, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई। ये घटना झारखंड के जामताड़ा जिले का है। रेलवे ने मौत की पुष्टि की है।घटना से भगदड़ का माहौल हो गया, लोग खेतों में दौड़ने लगे। वहीं इस घटना के बारें में रेलवे ने बताया कि-” विद्यासागर कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 ईआर के आसनसोल डिवीजन में सात बजे रुकी थी, दो लोग ट्रैक पर चल रहे थे जो अप लाइन पर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए, मरने वाले यात्री नहीं थे, वे ट्रैक पर चल रहे थे,मामले की जांच के लिए जेएजी की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है ।”
Read more : Kanpur और बुलंदशहर जैसे शहरों में मिलेगा बंपर रोजगार
असप्ताल में मेडिकल ऑफिसर को रखा गया
जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार ने कहा, -“कालाझारिया रेलवे फाटक के पास पैसेंजर गाड़ी रुकी थी, पैसेंजर कुछ उतरे हैं और उस बीच जो लेकर ट्रेन जा रही थी उसके चपेट में आने से कुछ लोगों के कटने की सूचना मिली थी, इसके बाद प्रशासन के साथ हमने यहां पर सर्च अभियान चलाया, अभी तक दो बॉडी रिकवर हुई है, रेलवे से हेल्पलाइन नंबर जारी करने की अपील की है, असप्ताल में मेडिकल ऑफिसर को रखा गया है ताकि अगर कोई घायल इलाज के लिए आए तो उनकी सूचना परिवार वालों को दी जाए।”
Read more : आज का राशिफल: 29-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 29-02-2024
“कितने लोगों की जान गई है इसका अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया”
जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि-” कालाझारिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए हैं, कुछ लोगों की मौत की सूचना मिली है, कितने लोगों की जान गई है इसका अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है, मौके पर मेडिकल की टीमें और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है।
Read more : सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
आरोपियों पर होगी कार्रवाई
वहीं इस हादसे पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा, -‘मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं, मैंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं, हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे, मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।’