मध्य प्रदेश के गुना में बड़ा हादसा,बस में लगी आग,12 लोगों की मौत,14 घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Madhya Pradesh: देश में सड़क हादसे थमने का नाम ही ले रहे है। मध्य प्रदेश के गुना में एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 14 लोग घायल हुए है, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर है। एक डंपर ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गई, जिसकी वजह से भीषण हादसा हुआ है।

read more: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में 4 दिनों तक रहेगा कोहरे का सितम

बुधवार को हुआ भीषण हादसा

आपको बता दे कि मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है। जहां पर बीती रात एक बड़ा बदसा हो गया। डंपर ट्रक से टकराने के बाद एक बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना रात करीब नौ बजे गुना-आरोन रोड पर हुई जब उल्टी दिशा से आ रहा डंपर ट्रक यात्रियों को ले जा रही बस से टकरा गया। इसके बाद बस पलट गई और इसमें आग लग गई।

सीएम ने जताया दुख

इस बड़े हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ”गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।”

देखें पोस्ट: https://x.com/DrMohanYadav51/status/1740074168522277028?s=20

4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।”

read more: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदला नाम…

Share This Article
Exit mobile version