छत्तीसगढ़ में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है, इसी बीच भाजपा ने चुनाव आयोग के आंकड़ों में भी बहुमत हासिल कर लिया है। बता दे कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 54 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है।
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दे कि भरतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में पिछले विधान सभा चुनाव के मुकाबले इस बार 39 सीटें बढ़ाते हुए 54 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है। इन सभी परिणामों से भाजपा को खुशी तो कांग्रेस को एक बड़ा झटका भी लगा है।
हार के बाद भूपेश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा…
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और मैं लोगों का जनादेश स्वीकार करता हूं। हम अब विपक्ष में हैं और हमें अपनी हार के कारण का आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। मैं भाजपा को बधाई देना चाहता हूं।
Read more: अर्शदीप ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत…
हार गए आठ मंत्री…
सीएम भूपेश बघेल ने पाटन सीट से विजय हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के सांसद विजय बघेल को 19,723 मतों से पराजित किया है। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य के आठ मंत्री चुनाव हार गए हैं, सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगी चुनाव जीत गए। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बीजेपी ने 54 सीट जीत कर पूर्ण बहुमत के जादुई आंकड़े को प्राप्त किया है।
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम…
बता दे कि छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव लड़े गए थे। 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम में सामने आया कि भाजपा ने यहां 90 में से 54 सीटों पर बाजी मारी है। वही बहुमत का आंकड़ा 46 पर रहा। जिसे बीजेपी ने दोपहर में ही पार कर लिया था। कांग्रेस यहां काउंटिंग के बीच में ही हांफती दिखी। वही आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं, और अन्य को 1 सीट मिली है।
बीजेपी ने कांग्रेस के कई दिग्गजों को दी मात…
बीजेपी ने इस बार कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को मात दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है। टीएस सिंहदेव के अलावा दीपक बैज, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम सहित कई नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इतने बुरे ढ़ंग से हारेगी इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। हालांकि जनता तो जनार्दन है। उन्होंने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है। पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी जश्न मना रही है। वहीं, कांग्रेस कार्यालय के सामने सन्नाटा पसरा हुआ है।