UP में सियासी उठापटक के बीच PM मोदी से मिले Bhupendra Chaudhary,किन मुद्दों पर की चर्चा ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Bhupendra Chaudhary

Bhupendra Chaudhary: पिछले कुछ दिनों से यूपी की सियासत में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातर मंथल जारी है. यूपी से लगातर दिल्ली तक मुलाकातों को सिलसिला जारी है. 14 जुलाई रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. इस बीच भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जिसके बाद राजनीनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया.

Read More: UP News: Punjab की 2 युवतियों के सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार

जमीनी हालत के बारे में की चर्चा

बताते चले कि भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से अपनी बैठक के दौरान यूपी के जमीनी हालत के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि गृह विभाग में पुलिस की बेलगामी और निरंकुश कार्यवाहियों की समस्या है, जो संगठन और कार्यकर्ताओं को नुकसान पहुंचा रही है. सूचना विभाग के तहत भी पार्टी के नेताओं के चरित्र के विरोध में साजिश की बात की गई.

लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर की चर्चा

भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने यूपी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के कारणों पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाने और जातीय गोलबंदी की विवादित प्रक्रियाएं भी हुईं. उन्होंने कहा कि यूपी में सक्रिय नेतृत्व और कड़े फैसले की आवश्यकता है ताकि संगठन को विपक्ष की रणनीतियों का सामना करने में सहायता मिल सके.

Read More: Chhattisgarh: नक्सलियों द्वारा Bijapur में IED ब्लास्ट, 2 जवानों शहीद, 4 जख्मी

विपक्ष के आरोपों के बारें में क्या बोले ?

उन्होंने पीएम मोदी को विपक्षी दलों के संविधान पर भ्रम और उसके असर के बारे में भी जानकारी दी. भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने सरकारी कार्यप्रणाली में बदलाव की मांग की और 2027 के लिए नई ऊर्जा और उत्साह को फूंकने की जरूरत बताई. उन्होंने भी पीएम को यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए संगठन की रणनीति और तैयारियों के बारे में सुझाव दिए.

Read More: Samsung ने भारत में लॉन्च किया मिडरेंज 5G स्मार्टफोन Galaxy M35 5G, जानें कीमत और फीचर्स

Share This Article
Exit mobile version