Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 7: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के पहले ही दिन से फिल्म ने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली और बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। थिएटर में अच्छे ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म ने वीकडेज में भी लगातार अच्छी कमाई की है।
Read More: Housefull 5 का अनोखा ट्विस्ट.. दो अलग-अलग ‘द एंड’ और हर थिएटर में अलग हत्यारा
सातवें दिन की कमाई 3.25 करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़, दूसरे दिन 9.5 करोड़, तीसरे दिन 11.5 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवे दिन 4.75 करोड़ और छठे दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 44 करोड़ रुपये हो चुका है।
थिएटर रिलीज और क्लैश के बावजूद फिल्म की पकड़ मजबूत
‘भूल चूक माफ’ को शुरुआत में थिएटर और ओटीटी रिलीज को लेकर विवाद का सामना करना पड़ा। साथ ही फिल्म को अजय देवगन की ‘रेड 2’, हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ और केसरी वीर जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली। बावजूद इसके, फिल्म ने अपने फील-गुड कंटेंट, ह्यूमर और इमोशनल अपील के जरिए दर्शकों के दिल में जगह बनाई।
‘भूल चूक माफ’ ने जॉन अब्राहम की फिल्म को पछाड़ा
फिल्म ने न सिर्फ अच्छी कमाई की, बल्कि नया रिकॉर्ड भी बना लिया। 44 करोड़ के साथ ‘भूल चूक माफ’ ने जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ के भारत में हुए 40.73 करोड़ नेट कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही यह फिल्म साल 2025 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
50 करोड़ क्लब से कुछ ही कदम दूर
फिल्म की सफलता यहीं नहीं रुकी है। एक हफ्ते में 44 करोड़ की कमाई करने वाली ‘भूल चूक माफ’ अब 50 करोड़ के क्लब से महज 6 करोड़ दूर है। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और अपनी सफलता की नई कहानी लिखेगी।
स्टारकास्ट ने निभाया दमदार किरदार
‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, रघुवीर यादव, सीमा पाहवा और जाकिर हुसैन जैसे अनुभवी कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इनकी दमदार एक्टिंग और कहानी की सादगी ने फिल्म को दर्शकों के बीच एक फैमिली एंटरटेनर के रूप में स्थापित किया है।