Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों की ओर से शुरुआती सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। एक रोमांटिक कॉमेडी के तौर पर पेश की गई यह कहानी दर्शकों को नयापन और हास्य से भरपूर अनुभव दे रही है। अब फिल्म की चौथे दिन (डे 4) की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।
Read more : RBSE 10th 12th Result 2025: आज आएगा 12वीं का रिजल्ट? बोर्ड की चुप्पी बढ़ा रही बेचैनी! छात्रों में बढ़ी हलचल
ओपनिंग वीकेंड में कमाई का जबरदस्त प्रदर्शन

- फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही शानदार कारोबार कर सभी का ध्यान खींचा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार:
- पहला दिन: ₹7.20 करोड़
- दूसरा दिन: ₹9.81 करोड़
- तीसरा दिन: ₹11.70 करोड़इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म ने कुल ₹28.71 करोड़ का बिजनेस किया।
अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
चौथे दिन यानी सोमवार, 26 मई 2025 को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई, जो वीकडेज के दौरान आम बात होती है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार शाम 5:25 बजे तक फिल्म ने लगभग ₹2.02 करोड़ की कमाई कर ली थी।इस आंकड़े को मिलाकर फिल्म की अब तक की कुल घरेलू कमाई ₹30.73 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
Read more : RBSE 10th 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे इस दिन जारी.. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
वर्ल्डवाइड कमाई और हिट होने की संभावना
फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड ₹34.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। चौथे दिन की कमाई को जोड़ने पर यह आंकड़ा अब ₹36.50 करोड़ से अधिक हो गया है।फिल्म का बजट लगभग ₹50 करोड़ बताया गया है। यानी बजट निकालने के लिए फिल्म को अभी और ₹13 करोड़ की आवश्यकता है।

अगर ट्रेंड यही रहा, तो फिल्म जल्द ही अपने बजट को पार कर जाएगी।किसी भी फिल्म को हिट साबित होने के लिए उसे अपने बजट का लगभग दोगुना कमाना जरूरी होता है। ‘भूल चूक माफ’ इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे यह उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म आगे चलकर हिट की श्रेणी में आ सकती है।
Read more : UPSC IFS 2024 Result: UPSC ने जारी किया भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट, ऐसे करें चेक..
भूल चूक माफ’ की राह सही दिशा में
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने शुरुआती चार दिनों में ही अच्छे आंकड़े हासिल कर यह साबित कर दिया है कि वह दर्शकों को पसंद आ रही है। अब आगे के दिनों में इसकी कमाई का ट्रेंड यह तय करेगा कि फिल्म सुपरहिट बनेगी या सिर्फ औसत सफलता हासिल करेगी।फिलहाल, फिल्म की कमाई की रफ्तार और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘भूल चूक माफ’ एक मजबूत कंटेंडर है हिट फिल्म बनने की।