Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 15: राजकुमार राव स्टारर फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) ने अपने दमदार कंटेंट और मजबूत अदाकारी से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। फिल्म की शुरुआत विवादों के साथ हुई थी। जहां इसे सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात हो रही थी। लेकिन विवाद के बाद फिल्म को थिएटर में रिलीज हो चुकी है और यह निर्णय फिल्म के पक्ष में जाता दिख रहा है।
थियेटरों में बरकरार है Bhool Chuk Maaf का क्रेज

आज यानी 6 जून को भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। इसके बावजूद, दर्शक अब भी सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि फिल्म भूल चूक माफ अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी बजट वाली फिल्म से टक्कर ले रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
कमाई में रिकॉर्ड बना रही फिल्म
”भूल चूक माफ” (Bhool Chuk Maaf) के मेकर्स के मुताबिक इस फिल्म ने केवल 14 दिनों के भीतर 68.53 करोड़ रुपए का अच्छा कारोबार किया है। 15वें दिन यानी 6 जून को शाम तक फिल्म के हाथ 25 लाख रुपए और लग चुके हैं। यानी कुल कलेक्शन अब तक 68.78 करोड़ रुपए हो चुके हैं। यह आंकड़ा अब भी बढ़ रहा है और सैक्निल्क पर इसका फाइनल डेटा अभी सामने आना बाकी है।
फिल्म ने निकाल मुनाफा
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म भूलचूक माफ (Bhool Chuk Maaf) को बनाने में 50 करोड़ की लागत लगी है। फिल्म अब तक लगभग 20 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा भी कमा चुकी है, और कमाई का सिलसिला अब भी जारी है। भूल चूक माफ इस साल की एक स्लीपर हिट के रूप में उभर कर सामने आई है।
फिल्म की स्टारकास्ट
आपको बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा अनुभवी कलाकारों जैसे संजय मिश्रा, सीमा पाहवा और रघुवीर यादव अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म के कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग और सशक्त अभिनय ने फिल्म को न केवल मनोरंजक बताया है बल्कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में भी सफल रही है।

